Covid-19 in Uttar Pradesh: ओमिक्रोन की दहशत के बीच देश में जहां एक बार फिर कोरोना संक्रमण के ताजा मामले सामने आने लगे हैं. तो वहीं उत्तर प्रदेश से राहत की खबर आ रही है. दरअसल प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 134 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 11 लोग ने कोरोना को मात दी है. हालांकि इसी दौरान 9 नए मामले भी सामने आए हैं.
प्रदेश में एक्टिव मामले 38 जिलों में फैले हैं
राज्य के कोविड बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मामले 38 जिलों में फैले हुए हैं और कुल मामलों का 40% से ज्यादा केवल तीन जिलों, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और मथुरा में हैं.वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद लोगों से कोविड -19 रोकथाम प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन करने की अपील की. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी भी संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा बना हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि, "कोरोनावायरस रोकथाम प्रोटोकॉल का पालन करना आसान है और इस समय भी बेहद प्रभावी है."
अधिकारियों ने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की
इसके साथ ही अधिकारियों ने उन सभी लोगों से भी अपील जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है. अधिकारियों ने कहा कि व्यक्तिगत और सामाजिक हित में आगे आकर कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगवाएं. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीकाकरण संबंधी आंकड़े शेयर करते हुए कहा कि राज्य में गुरुवार को 14.84 लाख खुराकें दी गईं, जिससे अब तक कुल खुराकों की संख्या 17.38 करोड़ हो गई है.
ये भी पढ़ें