केदारनाथ धाम में इस साल भक्तों के आने का तांता लगातार बढ़ते जा रहा हे. इस साल अब तक 66 हजार से भी अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर उनसे आशिर्वाद लिया है. वहीं कल 11 हजार से भी अधिक भक्तों ने बाबा केदार के सामने मथ्था टेका और उन्हें नमन किया. यह आंकड़ा यात्रा खुलने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है. जब इतनी ज्यादा संख्या में तीर्थयात्री बाबा के दरबार में पहुंचे हैं. हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के कारण होटल लॉज सब फुल हो चुके हैं. यात्रियों को यात्रा पड़ावों पर खाने और रहने की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है. जबकि केदारनाथ राजमार्ग पर जाम की समस्या से श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं.
ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने से बढ़ी भीड़
ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद से केदारनाथ धाम के लिए हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंचने रहे हैं. अंतिम चरण की यात्रा में बाबा केदार के दर्शनों के लिये आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अब बाबा के दरबार में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 10 से 11 हजार के बीच है. भक्तों की लगातार बढ़ती जनजंख्या को देखते हुये कोरोना गाइड लाइन का पालन भी किया जा रहा है. मंदिर के भीतर प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं के हाथों को सेनिटाइज किया जा रहा है. केदारनाथ पहुंचने वाले सभी भक्तों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है.
केदारनाथ में बढ़ी ठंड
केदारनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात होने के बाद धाम में ठंड भी बढ़ गई है. जिसके बाद अब धाम में यात्रियों की सुविधा के लिये देवस्थानम बोर्ड की ओर से अलाव की भी व्यवस्था की गई है. बाबा केदार की सांयकालीन आरती में हजारों भक्तों की भीड़ लग रही है. सांय के समय पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा है. यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये पुलिस और जिला प्रशासन भी अपनी ओर से व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है. इसके साथ वाहनों का भी भारी दबाव देखने को मिल रहा है. जगह.जगह जाम की समस्या से तीर्थयात्री परेशान हैं.
जाम से परेशान है तीर्थयात्री
चन्द्रापुरीए भीरी कुंड गुप्तकाशी सौड़ी सहित अन्य संकरे बाजारों में वाहनों का दवाब बढ़ने से घंटों तक जाम लग रहा. जिस कारण आम जनता के साथ ही केदारनाथ धाम आने.जाने वाले यात्रियों को जाम में फंसकर परेशानियों का सामना करना पड़. पुलिस और पीआरडी जवान तैनात होने के बाद भी घंटों तक जाम नहीं खुल पाया.
बरसाती सीजन में बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर कई जगहों पर मलबा आ गया थाए लेकिन मलबे को कार्यदायी संस्थाओं की ओर से अभी तक साफ नहीं किया गया है, जिस कारण जाम लग रहा है. बद्रीनाथ हाईवे पर श्रीनगर के निकट चमधार में घंटों तक जाम लग रहा है. यहां पर हाईवे भूस्खलन के कारण बेहद ही संकरा हो गया है। दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. खासकर रात के समय यहां पर घंटों तक जाम लग जा रहा है. केदारनाथ हाईवे पर चन्द्रापुरी भीरी अगस्त्यमुनि सौड़ी आदि बेहद संकरे बाजार हैं. उक्त बाजारों के बाहर से पुल का निर्माण करके ऑल वेदर रोड का कार्य किया जा रहा है. पुलों के बनने में अभी काफी समय लग जायेगा. ऐसे में इन दिनों हाईवे पर यात्रियों के अत्यधिक वाहन चलने के कारण यहां भी घंटों तक जाम लग रहा है. शुक्रवार को सौड़ी और चन्द्रापुरी में भी घंटों तक जाम लग गया. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद यहां पर जाम खुला.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की बड़ी बैठक, बीजेपी के कई नेता हुए शामिल
ललितपुर: किशोरी रेप मामले में सपा, बसपा के जिलाध्यक्ष समेत सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार