UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह के खिलाफ पहली पत्नी विधायक गरिमा सिंह द्वारा दर्ज आपत्ति हुई खारिज, जानें पूरा मामला
गरिमा सिंह के द्वारा की गयी आपत्ति खारिज करते हुए डॉ संजय सिंह प्रत्याशी अमेठी विधानसभा का नामाकन वैध माना गया और इस पारिवारिक लड़ाई बताया गया.
![UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह के खिलाफ पहली पत्नी विधायक गरिमा सिंह द्वारा दर्ज आपत्ति हुई खारिज, जानें पूरा मामला The objection lodged by the first wife MLA Garima Singh against Dr. Sanjay Singh was dismissed ann UP Election 2022: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह के खिलाफ पहली पत्नी विधायक गरिमा सिंह द्वारा दर्ज आपत्ति हुई खारिज, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/c11b27d467f05d6a779323854e489be5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह की चुनाव में मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही थी वो इसलिए की उनकी पहली पत्नी व भाजपा विधायक गरिमा सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर संजीव कुमार मौर्य के सामनें कल पहुंचकर संजय सिंह के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई है. गरिमा सिंह का आरोप है कि मैं संजय सिंह की लीगल पत्नी हूं, लेकिन संजय सिंह के एफिडेविड में कहीं मेरा नाम नहीं है. मेरे नाम के स्थान पर दूसरे का नाम है.
यह हमारी पारिवारिक समस्या
विधायक गरिमा सिंह ने कहा कि यह हमारी पारिवारिक समस्या, और व्यक्तिगत समस्या है. मैने आज अपनें पत्नी होने का स्थान पाने के लिए, पत्नी अस्त्वित के लिए, पत्नी के गौरव के लिए सम्मान के लिए मैने आज यह आपत्ति दर्ज कराई है. इस पर जो भी जवाब मिलेगा उसके बाद ही मैं आपको कुछ बता पाऊंगी.
गरिमा सिंह ने बताया कि संभवतः अमीता मोदी को पत्नी का स्थान दिया गया है जो मुझे मंजूर नहीं है. मैं अपना स्थान और अपना गौरव प्राप्त करना चाहती हूं. मैं हूं पत्नी और रहूंगी. अब यहां से जो जवाब मिलेगा वो बताया जाएगा. उनसे संजय सिंह के चुनाव में प्रचार को लेकर सवाल हुआ तो गरिमा सिंह ने जवाब में कहा कि अभी इस विषय पर मैने विचार नहीं किया है देखा जाएगा. मैं पार्टी के साथ हूं, पार्टी की वर्कर हूं पार्टी जो आदेश करेगी उसका पालन किया जाएगा.
गरिमा सिंह की आपत्ति हुई खारिज
वही गरिमा सिंह के द्वारा की गयी आपत्ति खारिज करते हुए डॉ संजय सिंह प्रत्याशी अमेठी विधानसभा का नामाकन वैध माना गया इस बाबत मीडिया से पारिवारक लड़ाई बताते हुवे किसी भी प्रकार का बात करने से मना कर दिया और जो आदेश रिटर्निंग ऑफिसर ने वैध करार दिया है उसकी प्रतिलिपि एबीपी नेटवर्क को भेजा.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: अयोध्या में घर-घर जाकर रामरज और प्रसाद बांट रही है RSS और VHP की टीम, जानिए कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)