लखनऊः पीलीभीत के गांवों में बीते कई दिनों से बाघ का डर बना हुआ है. वहीं कई बार बाघ के देखे जाने से कई गावों में ग्रामीण रात जागकर बिता रहे हैं. हाल ही में दिनदहाड़े खेत के पास बाघ के दिखाई देने से पूरे गांव में सनसनी का माहौल है. वहीं बाघ की खोजबीन में खाली हाथ रहने पर ग्रामीणों और वन विभाग की टीम में नोंक झोंक देखने को मिली है.


बाघ के आने से इलाके में दहशत


बीते करीब डेढ़ माह से जंगल के बाहर रियाहशी इलाको के घूम रहा बाघ खेतों के काम कर रहे किसानों के बीच जा पहुंचा. जिससे खेत के आस पास काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेत मे छुपे बाघ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. घंटों बाद भी बाघ को ट्रेस न कर पाने को लेकर ग्रामीणों और वन विभाग के बीच जमकर नोंकझोंक भी हुई. फिलहाल वन विभाग की टीम बाघ को जंगल की ओर भेजने में लगी है. घटना थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव शेरपुर मकरंदपुर गांव की है.


ग्रामीणों और वनविभाग की टीम में नोंकझोंक


दरअसल घटना उस वक्त की है जब थाना पूरनपुर क्षेत्र से सटे गांव मकरंद पुर में किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे कि अचानक गन्ने के खेतों के चहल कदमी की आहट दिखाई दी तो सामने देखा कि बाघ गन्ने के खेत मे घूमता फिरता वहीं बैठ गया. जिसको लेकर खेत मे काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई. वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व ग्रामीणों के बीच जमकर नोंकझोंक हो गई. फिलहाल वन विभाग के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर बाघ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.



इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी को बनाया गया सोमनाथ मंदिर न्यास का अध्यक्ष, मोरारजी देसाई के बाद दूसरे प्रधानमंत्री



चम्बल एक्सप्रेस: जहां कभी चलती थी डकैतों की हुकूमत, वहां दौड़ेंगे 100 किलोमीटर की रफ़्तार से वाहन