(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kedarnath Dham: 17 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, जानें- कब हो जाते हैं बंद
बारिश और बर्फबारी के बीच विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर बंद किए गए थे.
रुद्रप्रयाग: करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुलेंगे. उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है. बीते साल नवंबर में केदारनाथ धाम के कपाट परंपरा के अनुसार और वैदिक उच्चारण के साथ 6 माह के लिए बंद कर दिए गए थे.
बारिश और बर्फबारी के बीच विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर बंद किए गए थे. बीते यात्रा वर्ष में 1 लाख 35 हजार 23 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए.
18 मई को खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट
उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल जिले में स्थित देश के चार धामों में से एक बदरीनाथ मंदिर के कपाट भी 18 मई को सुबह से खोल दिए जाएंगे. वसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर राज महल में मंदिर के कपाट खोलने के मुहूर्त की घोषणा की गई थी. 18 मई को सुबह 4.15 बजे दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे.
पहनाया जाता है ऊन का लबादा
कपाट बंद होने से पहले भगवान को ऊन का लबादा पहनाया गया. इस ऊन के लबादे पर घी लगाया जाता है. यहां पर भक्त और भगवान की आत्मीयता और लगाव के दर्शन होते हैं. प्रभु को ठंड न लगे, इस धारणा, आत्मीयता, स्नेह के कारण भगवान को यह ऊन का लबादा जिसे घृत कम्बल कहते हैं, पहनाया जाता है. इसे भारत के अंतिम गांव माणा की कन्या बुनकर भगवान को देती हैं. भगवान के प्रति सम्मान यह वस्त्र उपहार और आदर के रूप में देखा जाता है.
शीतकाल में देवता करते हैं पूजा
मान्यता है कि भगवान के शीतकाल में कपाट बंद होने पर देवता, भगवान का दर्शन-अर्चन करने आते हैं. जिस तरह कपाट खुलने पर मानव भगवान का दर्शन-अर्चन करते हैं.
यह भी पढ़ें-
यूपी: महाशिवरात्रि पर मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, भगवान शिव की आराधना के लिए उमड़े श्रद्धालु