Petrol-Diesel Price Hike in UP: देशभर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में भारी इजाफा हो रहा है. ऐसे में यूपी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब अब ढीली होने लगी है. राज्य के लोग अब सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने की अपील की कर रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में बीते एक महीने में 22वीं बार कच्चे तेलों की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. महीने के अंतिम दिनों में राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है.


तेल कंपनियों ने बीते पांच दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार  यानी 31 अक्टूबर को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में प्रति लीटर 35-35 पैसे का इजाफा किया है. देश भर में तेल की कीमतों पर महंगाई आसमान छू रही है. तेल की कीमतों में भारी बढ़तोरी से यूपीवासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. 


एक महीन में कितने रुपये का इजाफा हुआ


एक अक्टूबर को लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 98.95 रुपये प्रति लीटर थी और आज कीमतें बढ़कर 106.25 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. इस तरह सिर्फ अक्टूबर में पेट्रोल की कीम में 7 रुपये 30 पैसे का इजाफा हो चुका है. इसी तरह डीजल भी छलांग लगाने में कम नहीं है. इसी तरह एक अक्टूबर को लखनऊ में डीजल की कीमत 90.35 रुपये प्रति लीटर थी जो आज 98.54 रुपये हो चुकी है. इस तरह डीजल भी एक महीने में 8.19 रुपये महंगा हो चला है.


जानिए बीते एक महीने में कितनी बार बढ़े तेल के दाम 


बता दें कि यूपी में अक्टूबर के महीने में 22वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ हैं. राजधानी लखनऊ में इस समय पेट्रोल की कीमत 106.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल 98.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इससे पहले गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, कानपुर, प्रयागराज और मेरठ में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. गुरुवार को लखनऊ में पेट्रोल 105.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.48 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा था. तेल के दामों में इजाफा होने से आम आदमी की परेशानियां बढ़ने लगी है. वहीं, देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: धर्मेंद्र प्रधान ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- फिर बनेगी भाजपा की सरकार  


UP Politics: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधायक पद से इस्तीफा देने का किया एलान, जानें- वजह