रायबरेली. कोरोना संक्रमण का असर लोगों पर ही नहीं रावण के पुतले पर भी देखने को मिला. इस बार रायबरेली में रावण का कद काफी छोटा दिखा. साथ ही दशहरे पर लगने वाली भीड़ भी इस बार नदारद थी. राजघाट, गोरा बाजार सहित अन्य जगहों पर रावण दहन का विशाल कार्यक्रम संपन्न होता था, लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से रावण दहन का कार्यक्रम फीका लगा. इस बार यहां लोगों की भीड़ बहुत कम थी. साथ ही पुलिस भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने के लिए मौजूद रही.


अलर्ट पर थी पुलिस
दशहरा मेला व रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न करवाने के लिए यहां पुलिस अलर्ट मोड पर थी. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार पूरे फॉर्म में दिखाई दिए. सभी को सख्त निर्देश दिए गए थे कि कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे. क्षेत्राधिकारी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने उन सभी स्थानो का भ्रमण किया जहां पर रावण दहन के कार्यक्रम संपन्न होने थे. सीओ सिटी व शहर कोतवाल अतुल सिंह ने वहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने के निर्देश भी दिए.


पुलिस की हल्की नोकझोंक
कुछ जगहों पर पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. दरअसल, कुछ लोग तय समय सीमा व जगह से अलग रावण दहन का कार्यक्रम कराने की कोशिश कर रहे थे. इसको लेकर किला बाजार चौकी इंचार्ज कुशवाहा के साथ उन लोगों की नोकझोंक भी हुई. पुलिस फोर्स के साये में रावण दहन का कार्यक्रम तय जगह पर ही संपन्न हुआ.


ये भी पढ़ें:



मेरठ: रावण के साथ यहां कोरोना और लंका भी दहन, महामारी से जीत दिलाने का किया गया वादा


उत्तराखंड: बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर को होंगे बंद, चारधाम यात्रा का भी होगा समापन