Lucknow News Today: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. ये फिल्म शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हुई. यह फिल्म अब तक 7.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है. मंगलवार (19 नवंबर) को विक्रांत मैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की.


दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए थे. सोमवार को देर शाम प्रचार पर ब्रेक लग गया. इसके अगले दिन यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विक्रांत मैसी ने लखनऊ में मुलाकात की, जिसकी फोटो सीएम योगी के आफिशिलयल हैंडल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है. 






सीएम से शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की ऑफिशियल हैंडल एक्स पर विक्रांत मैसी से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की." सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के समय विक्रांत मैसी ने अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' लिखी हुई हूडी पहन रखी थी.


सीएम योगी को चुनाव से मिली फुर्सत
बता दें, महाराष्ट्र, झारखंड में विधानसभा चुनाव की सीटों समेत देश के 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग है. देर शाम प्रचार प्रसार पर ब्रेक लगा गया. इन चुनावों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में धुआंधार रैली और जनसभा कर प्रचार किया. प्रचार पर ब्रेक लगने के बाद उन्हें थोड़ी सी फुर्सत मिली है.


पीएम कर चुके हैं इस फिल्म की तारीफ
दूसरी तरफ '12वीं फेल' फेम एक्टर विक्रांत मैसी लगातार 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. रिलीज के बाद दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला. इससे पहले 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तारीफ कर चुके हैं. '12वीं फेल' के बाद विक्रांत मैसी के फैंस को उनकी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का बेसब्री से इंतजार था. 


ये भी पढ़ें: उपचुनाव की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल, मणिपुर से की तुलना