नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी आज अपने मुख्यमंत्रियों की परीक्षा लेंगे. प्रधानमंत्री आज असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे. इस सम्मेलन में बिहार और नगालैंड के उपमुख्यमंत्री भी भाग लेंगे. यह सम्मेलन गवर्नेंस से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं या तौर-तरीकों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा. 12 राज्यों के सीएम अपने काम काज के बारे में बतायेंगे. 


सबको अपने प्रदेश में हो रहे एक बड़ी योजना के बारे में विस्तार से बताने को कहा गया है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं मोदी वहां के काम काज की रिपोर्ट लेना चाहते हैं. सबको गुड गवर्नन्स पर अपनी अपनी सरकार के काम के बारे में बताना है. खबर है कि सभी 12 सीएम बारी बारी से पीएम के सामने अपना प्रेज़ेंटेशन देंगे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ सबसे लंबा समय यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को दिया गया है.


प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया. अपने निर्वाचन क्षेत्र आने के बाद मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और गंगा नदी में डुबकी लगाई. वह वहां से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर आए. काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले मोदी ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने इस परियोजना में कार्य करने वाले मजदूरों पर उनके कार्य के लिए आभार व्यक्त करने के लिए गुलाब की पंखुड़िया बरसाई. वह समूह तस्वीर के लिए उनके साथ बैठे.


प्रधानमंत्री मोदी का आज का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम



  • सुबह 8.40 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान

  • सुबह 8.50 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस आगमन

  • सुबह 9 बजे से 2.45 बजे तक- आरक्षित/बैठक- बीएलडब्लू गेस्ट हाउस

  • दोपहर 2.50 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से ग्राम उमरहा हेलीपैड के लिए प्रस्थान

  • दोपहर 3.20 बजे ग्राम उमरहा हेलीपैड पहुंचेंगे

  • दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक- जनसभा कार्यक्रम

  • शाम 4.35 बजे- स्वरवेद महामंदिर धाम

  • शाम 4.45 बजे ग्राम-उमरहा हेलीपैड से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे

  • 5.05 बजे से 5.15 तक- दिल्ली के लिए प्रस्थान


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: निषाद पार्टी के साथ लखनऊ में होगी BJP की संयुक्त रैली, सीट शेयरिंग को लेकर संजय निषाद ने किया बड़ा दावा


PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने काशी पहुंचकर गंगा में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें