The Kashmir Files: जानिए- नोएडा में क्यों बीच में रुका 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म का शो, लोगों ने किया हंगामा
Noida: नोएडा के एक सिनेमाघर में उस वक्त हंगामा मच गया जब 'द कश्मीर फाइल्स' के शो को बीच में रोक दिया गया. हालांकि जांच में पता चला कि तकनीकी खराबी के चलते शो को रोका गया था.
The Kashmir Files: नोएडा के सेक्टर 38ए स्थित जीआईपी मॉल (GIP Mall, Noida) के सिनेमाघर में मंगलवार देर रात हिन्दू संगठनों ने उस वक्त जमकर हंगामा काटा जब इस सिनेमाघर में चल रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को कुछ देर के लिए बीच में ही रोक दिया गया. लोगों ने आरोप लगाया कि सिनेमाघर के मैनेजर ने फिल्म को बीच में रोक दिया था. हालांकि जांच के दौरान ये सभी आरोप निराधार पाए गए. हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
बीच में रुका 'द कश्मीर फाइल्स' का शो
नोएडा के जीआईपी मॉल के सिनेमाघर में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म दिखाई जा रही थी. रात का शो था. इसी दौरान फिल्म अचानक बीच में रुक गई. जिसके बाद फिल्म देखने आए हिन्दू संगठन के कुछ लोगों को हॉल के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप था, कि सिनेमाघर के मैनेजर एजाज खान ने जानबूझकर बीच में फिल्म रोक दी थी. जिसके चलते उन्हें हंगामा करना पड़ा. हंगामे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद किसी तरह समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया गया.
शो के रुकने पर लोगों का हंगामा
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि जीआईपी मॉल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. लोगों का आरोप था कि द कश्मीर फाइल्स मूवी को बीच में कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. हालांकि जांच में पता चला की तकनीकी कारणों की वजह से फिल्म रोकी गई थी. हॉल में लगे एसी में आई खराबी के चलते फिल्म को कुछ देर के लिए रोका गया था.
तकनीकी खराबी की वजह से रुका था शो
एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि सच्चाई यही हैं कि AC में खराबी होने के बाद रिपेयर करने में जो टाइम लगा उतनी देर तक मूवी रोकी गयी थी. इस फिल्म को लेकर लोगों में भावनात्मक जुड़ाव है इसीलिए दर्शकों को थोडा सा व्यवधान भी सहन नहीं हुआ और वो शोर मचाने लगे थे. मामले को लेकर अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी.