यूपी:  भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 13 नवंबर को दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी के साथ-साथ पूरी अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है. रात को दीपोत्सव के समय राम की पैड़ी और अयोध्या किस तरह रोशनी से जगमगाएगी, इसकी पहली झलक आप यहां देख सकते हैं.


अयोध्या की तरफ जाने वाले रास्तों पर गेटों को इस तरह सजाया गया है की श्री राम के राज्याभिषेक की झलक मिल सके. एक के बाद एक रोशनी से जगमग करते इन गेटों को देखकर ही अंदाजा हो जाएगा की दीपोत्सव का त्यौहार अयोध्या के लिए कितना महत्व रखता है. और हो भी क्यों ना इस दिन राम का राज्याभिषेक जो है. लिहाजा आप खुद देखिए रोशनी से जगमग करती अयोध्या की यह तस्वीर जो दीपोत्सव के पहले ABP GANGA आपको दिखा रहा है.


जैसा कि आप जानते हैं कि दीप उत्सव प्रतिवर्ष मेले के रूप में हो गया है, मुख्य कार्यक्रम जो है इस बार 13 तारीख को है. जिस प्रकार गत वर्ष में कार्यक्रम हुए थे राम की पैड़ी, राम कथा पार्क और आरती स्थल पर और इस बार भी उसी तरह से होंगे. लेकिन इस बार आमंत्रण कार्ड से ही होगा.


कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी सुरक्षा के मानकों को देखा जाएगा. उसी प्रकार भव्यता के साथ कार्यक्रम होंगे. इस बार भी सारे कार्यक्रम होंगे. वीआईपी मोमेंट का भी कोई कार्यक्रम नहीं आया है, अभी कह पाना बहुत मुश्किल है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य होगा. रामलला के मंदिर में भी दीप जलाए जाएंगे, उसके लिए अभी रूपरेखा तैयार हो रहे हैं और जो मुख्य प्रोग्राम हैं, वो राम की पैड़ी पर होगा.