Shamli News: छात्रा ने अपने दो सीनियर्स पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कॉलेज प्रशासन ने क्या कहा?
Shamli News: मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर राष्ट्रीय किसान डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कॉलेज के ही दो सीनियर छात्रों पर छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट करने का आरोप लगाया है.
UP News: शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर राष्ट्रीय किसान डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कॉलेज के ही दो सीनियर छात्रों पर छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने सीओ ऑफिस में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि करीब एक महीने से दोनों आरोपी कॉलेज परिसर व कॉलेज से बाहर छेड़छाड़ करते आ रहे हैं. इस मामले में कॉलेज प्राचार्य को भी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, कॉलेज प्रशासन द्वारा घटना से ही इनकार किया जा रहा है.
14 नवंबर को पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. 2 दिन पहले कोतवाली में तैनात दरोगा नंदकिशोर आरोपियों और पीड़ित के बीच फैसला कर आया था. थाने के फैसले से नाखुश पीड़ित छात्रा आज सीओ ऑफिस पहुंची, जहां उसने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की और बताया कि दोनों आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करते आ रहे हैं.
इस मामले में सीओ सिटी ने दी जानकारी
इस मामले में सीओ सिटी श्रेष्ठ ठाकुर का कहना है कि एक छात्रा द्वारा मुझे अवगत कराया गया है कि उसके साथ कॉलेज के ही 2 छात्र छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देते हैं, जिसमें सदर कोतवाली में आकर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था. लेकिन पीड़िता के कहने पर अब दोनों पक्षों के परिजनों और आरोपी छात्राओं को बुलाया जाएगा. उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी और विधानसभा चुनाव लड़ने पर क्या कहा?