MotoGP India: BIC ट्रैक पर दिखेगा स्पीड का रोमांच, आज क्वालिफाइंग मुकाबला, ग्रैंड फिनाले में पहुंचेंगे सीएम योगी
MotoGP Bharat 2023: भारत में पहली बार मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन हो रहा है. शनिवार को बुद्ध इंटरनेशन सर्किट में क्वालिफाइंग मुकाबले होंगे, जबकि रविवार को फाइनल मुकाबला होगा.
MotoGP India 2023: यूपी के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रफ्तार और रोमांच का मुकाबला मोटो जीपी बाइक रेस (Motogp Bike Race) का आज शनिवार से आगाज हो रहा है. आज बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit ) में मोटो जी बाइक रेस के क्वालिफाइंग मुकाबले होंगे और रविवार को ग्रैंड फिनाले होगा. ये आयोजन 22 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा. शनिवार को मोटो जीपी रेस की शुरुआत प्रैक्टिस मुकाबले के साथ होगी. इसके बाद 15 मिनट कर क्वालिफाइंग मुकाबला होगा. इसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) भी रविवार को फाइनल मुकाबला देखने पहुंचेंगे.
भारत में पहली बार मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन हो रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा में देश विदेश से लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. करीब एक लाख लोग इस रेस को देखने के लिए यहां आ सकते हैं. इसके लिए प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. आज यहां पर क्वालिफाइंग मुकाबला होना है. इससे पहले शुक्रवार को बीआइसी ट्रैक पर मोटी जीपी रेस में भाग लेने वाले प्रतियोगियों ने प्रैक्टिस की और ट्रैक को समझने की कोशिश की. इस दौरान 1000 सीसी की सुपर बाइक्स की आवाज से पूरा आसमान गूंजने लगा.
देश-विदेश की बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी पहले ही पहुंच गए हैं. मोटो जीपी में दुनियाभर के जाने-माने चैंपियन राइडर अपनी सुपर बाइक की रफ्तार का दम दिखाएंगे. बीआईसी ट्रैक पर हवा से बाते करती सुपर बाइक्स को देखना वाकई रोमांच से भर देने वाला होगा. माना जा रहा है कि इस इवेंट में देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां पहुंचेंगे. सीएम योगी फाइनल मुकाबला देखने पहुंचेंगे.
यह खेल टू व्हीलर्स इंडस्ट्री को रिप्रजेंट करता है और भारत के साथ एशिया के अधिकांश हिस्सों में इसकी मजबूत स्थिति है. सरकार के अनुसार इस ग्लोबल रेसिंग इवेंट में कुल मिलाकर प्रति दिन करीब 1.5 लाख लोग इंगेज होंगे. वहीं, विदेशों से 10,000 लोग इस इवेंट का हिस्सा बनने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट आएंगे. इस इवेंट का 200 देशों में टेलीकास्ट होगा. इस इवेंट के टिकट 800 से लेकर 1.80 लाख रुपए तक की प्राइस रेंज में बिक रहे हैं.