महिलाओं को जिस तरह पर्दे पर पेश करती हूं, मेरे लिए महत्वपूर्ण : भूमि पेडनेकर
'दम लगा के हईशा', 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह पर्दे पर जिस तरह महिलाओं का पेश करती हैं, वह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
![महिलाओं को जिस तरह पर्दे पर पेश करती हूं, मेरे लिए महत्वपूर्ण : भूमि पेडनेकर The way I present women on screen is important to me: Bhumi Pednekar महिलाओं को जिस तरह पर्दे पर पेश करती हूं, मेरे लिए महत्वपूर्ण : भूमि पेडनेकर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/04152629/Bhumi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'दम लगा के हईशा', 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा', 'शुभ मंगल सावधान' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल से दर्शकों का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वह पर्दे पर जिस तरह महिलाओं का पेश करती हैं, वह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इस बारे में भूमि ने कहा, "पर्दे पर महिलाओं जिस तरह पेश करती हूं, मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। सिनेमा लोगों को प्रभावित करने की शक्ति रखता है और मुझे लगता है कि महिलाओं के चित्रण के माध्यम से हम आजादी और बराबरी के संदेश को आगे बढ़ा सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि वह इस तरह की भूमिकाओं की तलाश करती हैं और उन्हें पूरे दिल से निभाती हैं। अभिनेत्री ने आगे कहा, "मुझे इन किरदारों को निभाने का सौभाग्य मिला है, जिन्होंने एक पहचान बनाई है।" भूमि जल्द ही 'दुर्गावती' और 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आएंगी।
इस बारे में उन्होंने कहा, "मैं अपने दूरदर्शी फिल्म निर्माताओं को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इन शानदार महिलाओं की कहानियों को बताने के लिए मुझे चुना। उनके सिनेमा का हिस्सा बनने और ऐसी साहसी, शानदार, आत्मविश्वास से भरपूर महिलाओं को पर्दे पर लाने का मौका मेरे लिए सम्मान की तरह है।"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)