महाभारत के चीरहरण सीन को शूट करने में लगे थे पूरे 20 दिन, जानें क्या थी वजह
लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन ने जैसे ही रामायण और महाभारत का प्रसारण फिर से क्या शुरू किया मानो पुराने सीरियल्स की बहार आ गई हो। दूरदर्शन की देखा देखी दूसरे चैनल्स भी अपने पुराने शोज एक एक कर लाने लगे।
लॉकडाउन में पूराने शो का मानों चलन चल गया है। इस लिस्ट में स्टार प्लस का सीरियल महाभारत भी शामिल है जो छह साल पहले टीवी पर प्रसारित हुआ था। बी आर चोपड़ा की महाभारत के बाद ये पहली ऐसी महाभारत रही जिसे दर्शकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी थी।
आपको बता दें, शो के कुछ कलाकारों ने उस दौर की अपनी यादें शेयर की और बताया कि कैसे डेढ़ साल की शूटिंग में सभी कलाकारों के बीच अच्छी केमिस्ट्री बन गई थी और आपस में सभी का ऐसा लगाव हो गया था कि सभी शूट के आखिरी दिन अपने आंसू भी नहीं रोक सके थे।
शो में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली पूजा शर्मा ने बताया कि उन्हें महाभारत की शूटिंग के दौरान तैयार होने में करीब दो घंटे का समय लगता था। उनकी पहली कोशिश ये रहती थी की उन्हें डायलॉग्स याद रहे लेकिन जैसे ही शूट शुरू होता था तब वह उसमें रम जाती थीं। वहीं चीरहरण सीन के बारे में उन्होंने बताया कि उस पूरे सीक्वंस को शूट करने में करीब 20 दिनों का समय लग गया था। आज भी वो अपने पुराने सीन्स देखा करती हैं।
शकुनि का किरदार निभाने वाले प्रनीत भट्ट का कहना है कि उन्होंने पहले महाभारत के लिए मना कर दिया था। हालांकि मेकर्स उन्हें किसी भी कीमत पर शो से जोड़ना चाहते थें। उनके अनुसार वो महाभारत में सिर्फ दो ही किरदार कृष्ण या फिर शकुनि निभाना चाहते थें और जब मेकर्स ने उनसे उनकी इच्छा पूछी तो उन्होंने शकुनि बनने की मंशा जाहिर की। वह इससे पहले कई सकारात्मक किरदार निभा चुके थें इस वजह से वह इस बार नकारात्मक किरदार के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करना चाहते थें।
किरदार में ढलने के लिए लंबी तैयारी की जरूरत पड़ी। उन्हें अपना वजन से लेकर दाढ़ी बढ़ानी पड़ी। इस शो से उन्हें ऐसी ख्याति प्राप्त हुई है कि आज भी विभिन्न जगह लोग उन्हें मामा जी के नाम से ही पुकारते हैं शो का आखिरी दिन कुछ इस तरह बीता था कि सभी लोग बहुत भावुक हो गए थें और कुछ तो रोने तक लगे थें।