(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कानपुर: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक और लॉकर से गायब हुए 50 लाख के गहने, कई लॉकरों में हो चुकी है चोरी
Kanpur News: कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना शाखा में एक और लॉकर से करीब 50 लाख रुपये कीमत के जेवर गायब हो गए हैं. इस बैंक के कई लॉकर से गहने चोरी होने के मामले सामने आए हैं.
Kanpur News: कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कराची खाना शाखा में एक और लॉकर से करीब 50 लाख रुपये कीमत के जेवर गायब हो गए हैं. बैंक कर्मचारियों ने फोन करके ग्राहकों से बैंक लॉकर चेक करने के लिए आग्रह किया था. जिसके बाद धीरे-धीरे कर बैंक के ग्राहक अपने लॉकर चेक करने पहुंच रहे हैं. पीड़िता अमिता गुप्ता जब लॉकर खोलने पहुंची तो पहले तो लॉकर खुला ही नहीं और फिर फंस गया. बाद जब लॉकर को तोड़ा गया तो जेवर गायब मिले.
एक और लॉकर से गायब हुए जेवर
दरअसल इस बैंक के कई लॉकर्स से पैसे और जेवर चोरी होने की खबरें आई हैं. जिसके बाद बैंक ने सभी ग्राहकों से अपने लॉकर चेक करने की अपील की थी. इस अपील के बाद जब अमिता गुप्ता अपना लॉकर चेक करने पहुंचीं तो पहले उनकी लॉकर खुल ही नहीं पाया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जब लॉकर खुला तो इससे 50 लाख रुपये की कीमत के जेवर गायब मिले और इसमें रखे 500 डॉलर भी गायब मिले. पीड़िता ने अब इस मामले में तहरीर दी है.