Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है, ललितपुर जनपद के थाना बानपुर से थोड़ी ही दूरी पर लाखों की चोरी की वारदात हुई है. चोरों ने करीब 6 लाख नकदी, 6 किलो चांदी और 70 सोना पर हाथ साफ किया है. चोरों ने सिंघई ज्वेलर्स के यहां दीवार तोड़कर चोरी की है, चोरी करने से पहले चोरों ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा भी बदल दी थी. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया.
जहां चोरी हुई वह दुकान थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है, जहां रात के वक्त पुलिस का पहरा रहता है. इसके बाद भी दीवार तोड़ कर चोरी हो जाती है, लेकिन पुलिस के कानों भनक नहीं लगती. इस घटना के बाद व्यापारी मंडल ने नाराजगी जाहिर की और पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए. इधर दुकानदार ने बताया कि, दो साल पहले भी दुकान में चोरी का प्रयास किया गया था, तब भी पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी. चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दिया है.
एसपी बोलें- जल्द होगा खुलासा
थाना बानपुर क्षेत्र से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की इस घटना ने न सिर्फ जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं, बल्कि पुलिसिया कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं. वहीं थाने से कुछ ही दूरी पर हुई चोरी की इस घटना पर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक बयान सामने आया है. एसपी मुस्ताक ने कहा कि, मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेजों के माध्यम से चोरों की पहचान की जा रही है, जल्दी इसका खुलासा कर दिया जाएगा.
( ललितपुर से शैलेंद्र जैन की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: केदारनाथ में डेढ़ फीट तक जमी बर्फ, -15 डिग्री तापमान में रहना मुश्किल, नीचे लौटने लगे मजदूर