(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेरठ: परतापुर के जैन मंदिर में लाखों की चोरी, चोरों ने तोड़ दिए सीसीटीवी कैमरे
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में बने दिगम्बर जैन मंदिर में देर रात लाखों की चोरी हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वारदात के दौरान बदमाश सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.
मेरठ, बलराम पांडेय: कहा जाता है कि कम से कम भगवान से तो डरो लेकिन मेरठ में लोग भगवान से डरना तो दूर उनकी दौलत ही चुराने में लगे है. मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में बने दिगम्बर जैन मंदिर में देर रात लाखों की चोरी हो गई. चोर भगवान का मुकुट, दान पात्र से सारी नगदी चुरा कर फरार हो गए और किसी को खबर तक नहीं हुई. जो सीसीटीवी कैमरे लगे थे चोर उन्हें भी तोड़ गए.
मेरठ के दिगम्बर जैन मंदिर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए. पुजारी से लेकर कर्मचारी तक, किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी. हालांकि, सुबह जब मंदिर के पट खोले गए तो पता चला कि मुकुट दान पात्र सब चोरी हैं. लेकिन, किसने चोरी की, किसे भगवान का डर नहीं है, ये अभी पता नहीं चल पाया है.
फिलहाल मंदिर के पुजारी ने चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी है. वहीं, मौके पर पहुची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर्मचारियों से पूछताछ कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी हो चुकी है. लेकिन इस बीच सवाल ये है कि आखिर भगवान के मंदिर में बार-बार चोरी कर कौन रहा है.
यह भी पढ़ें: