कौशांबी, एबीपी गंगा। यूपी के कौशांबी जिले में लाखों की लूट का मामला सामने आया है। जहां मंगलवार देर रात पतौना पुल के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बाइक सवार भट्टा संचालक से तमंचे की नोंक पर 2.15 लाख रुपये, सोने की चेन व अंगूठी लूट ली है।


घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की छानबीन में जुट गई है।


मंझनपुर कोतवाली के बारातफरी गांव के अवधेश कुमार भट्टा संचालक है।वो मंगलवार रात मलाक रेजमा अपने भट्टे से हिसाब का पैसा लेकर घर वापस लौट रहे थे।तभी पतौना पुल के पास चार नकाबपोश बदमाश अचानक तमंचा लेकर बाइक के सामने  गए।एक बदमाश ने अवधेश की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। दूसरे ने 2.15 लाख रुपयों से भरा बैग, एक सोने की चेन, दो अंगूठी लूट ली 


इसके बाद रात के अंधेरे में बदमाश गायब हो गए। भट्टा संचालक ने लूट की सूचना पुलिस को दी।लूट की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी। मामले में संलिप्त दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। 


यह भी पढ़ें:


ABP GANGA TOP 30 NEWS: एक जनवरी 2020 की सियासत से लेकर अपराध तक की बड़ी खबरें

SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, आज से बदल गए हैं ये नियम