एक्सप्लोरर
Advertisement
UP News: हजारों किलोमीटर से बनारस पहुंचे विदेशी मेहमान, 4 महीने तक डालेंगे गंगा में डेरा
Banaras News: बनारस में घूमने के लिए लाखों पर्यटक आते है. ऐसे में ठंड के दिनों में साईबेरियन पक्षी का भी आगमन हो चुका है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है.
Banaras News: बनारस के गंगा घाट घूमने देश और विदेश से पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. खासतौर पर ठंड के दिनों में गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में पर्यटकों की चहलकदमी काफी बढ़ जाती है. लेकिन इन्हीं दिनों बनारस के गंगा घाट की तरफ कुछ ऐसे मेहमानों का भी आगमन होता है जो घाट की खूबसूरती और आकर्षक को और बढ़ा देते हैं. जी हाँ, सांस्कृतिक राजधानी बनारस से गुजरने वाली गंगा नदी में साइबेरियन पक्षी का आगमन हो चुका हैं. काशी वालों के साथ-साथ पर्यटक इन्हे देखकर काफी रोमांचित हो रहे हैं.
" साइबेरियन पक्षी को देखने के लिए दूर दराज से आते हैं पर्यटक "
बनारस के गंगा तटवर्ती क्षेत्र के निवासी सुनील कुमार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया की - इन दिनों ठंड के शुरुआती दिनों में वाराणसी के गंगा नदी में बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी का आगमन हुआ है. इनके आने से बनारस के घाटों की खूबसूरती और बढ़ गई है. काशीवालों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को इनका आना खूब रास आता है. इन्हें देखने के लिए यूरोपियन, उत्तरी अमेरिका देश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. ठंडी के मौसम में ही यह साइबेरियन पक्षी यहां रहना पसंद करते हैं . सफेद रंग में बेहद खूबसूरत दिखने वाले इन परिंदों को नौका विहार करते हुए लोग अपने हाथों से दाना खिलाते हैं. हाथों में दाना देखकर यह पक्षी उड़ते हुए उनके पास आते हैं. गंगा घाटों की खूबसूरत तस्वीर और दूसरी तरफ़ लोगों के नजदीक आते यह पक्षी तस्वीरों में भी कैद किए जाते है. और ऐसे फोटो को खूब बढ़-चढ़कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोग अपलोड करते हैं.
" चार महीनो तक रहता है बनारस में इनका डेरा "
साइबेरियन पक्षी के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि - उत्तरी यूरोपीय वरसिया से यह पक्षी बड़ी संख्या में बनारस गंगा घाट की तरफ आते हैं. ठंड के शुरुआती दिनों में यह बनारस पहुंच जाते हैं, जबकि यहाँ इनका डेरा तकरीबन तीन से चार महीने तब तक रहता है, जब तक पूर्वांचल में गर्मी की दस्तक नहीं हो जाती. यह देखने में इतने खूबसूरत होते हैं की लोगों को इनका उड़ाना और अपनी तरफ आना काफी प्रभावित करता है. बीते वर्षों की तरह इस बार भी साइबेरियन पक्षी बनारस पहुंचे हैं और ऐसे में बड़ी संख्या में देश और विदेश से पर्यटक इसे देखने के लिए काशी के गंगा घाट की तरफ पहुंचेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement