Haridwar News: हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित चार धामों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, चिट्ठी में है जैश-ए- मोहम्मद का जिक्र
उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित चार धामों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी गई है. इस चिट्ठी में जैश-ए- मोहम्मद का जिक्र है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में स्थित हरिद्वार के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया. दीपावली के बाद 25 अक्टूबर को हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के रेलवे स्टेशन के साथ 27 अक्टूबर को मंदिर और चार धामों को बम से उड़ाने की धमकी जैश-ए- मोहम्मद ने दी है. स्टेशन अधीक्षक ने तत्काल इसकी जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी. वहीं जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है.
क्या कहा जीआरपी के एसपी अरुणा भारती ने?
जीआरपी के एसपी अरुणा भारती ने बताया कि 10 अक्टूबर को स्टेशन अधीक्षक के पास डाक द्वारा चिट्ठी मिला. इससे पहले भी इस प्रकार के चिट्ठी उत्तराखंड में प्राप्त हुई हैं. अभी कावड़ के समय में भी इसी प्रकार की चिट्ठी रुड़की में मिली थी. इससे पहले लक्सर में भी चिट्ठी मिली है. ये चिट्ठी जो हरिद्वार में प्राप्त हुआ है उसमें कई स्टेशनों का जिक्र किया गया है. इसके अलावा चिट्ठी में हमारे धामों का भी जिक्र किया गया है. जिसमें धामों को बम से उडाने की धमकी का जिक्र है. हम लोगों ने इसको बहुत ही सीरियली लिया है. जांच तो पूर्व में भी की गई है, लेकिन इसमें हम लोगों ने मुकदमा दर्ज किया है और इसमें टीम बनाकर लगातार इसमें कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं.
पहले भी मिल चुकी है चिट्ठी
जीआरपी के एसपी अरुणा भारती ने बताया कि कई बार चिट्ठी मिल चुके हैं और बार बार चिट्ठी मिलना एक संकेत भी हो सकता है. इसलिए पहली बार हम लोगों ने इसमें मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व में जो चिट्ठी दिए गए हैं और ये जो चिट्ठी मिली है वो एक ही प्रकार की है. दीपावली के मद्देनजर हम लोग लगातार चेकिंग कर रहे हैं. हम लोगों ने एटीएस, बीडीएस टीम और अपने स्टाफ को भी यहां पर बढ़ाया है. जो लगातार चेकिंग कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि लगातार हम लोग यहां पर लोगों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं.