यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन से उत्तराखंड में भी शोक की लहर
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से सभी शोकाकुल हैं. सभी लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ फायर ब्रांड नेता कल्याण सिंह के निधन पर उत्तराखंड में भी शोक की लहर है. उत्तराखंड के नेता विशन सिंह चुफाल, जो उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह सरकार के दौरान मंत्री रहे हैं, उनको कल्याण सिंह के निधन से काफी दुख है. उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विशन सिंह चुफाल भी उन्हीं की सरकार के दौरान पहली बार विधायक बने थे.
चुफाल ने कहा कि उनका जाना हम सभी की अपूरणीय क्षति है. कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के महान नेता थे. उन्होंने पिछड़ो, दलितों, वंचितो, शोषितों और आम जन मानस के लिए बहुत काम किया. इसके साथ ही कल्याण सिंह ने अयोध्या में भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिए अपनी सरकार तक कुर्बान कर दी थी.
बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि डीडीहाट से जब वह पहली बार विधायक बने थे. उस वक्त उनके प्रचार के लिए कल्याण सिंह डीडीहाट आए थे, जिनके भाषण के बाद जनता काफी उत्साहित थी और इसके बाद मुझे जीत भी मिली.
बता दें कि वाराणसी के कलाकार ने रेत पर आकृति उकेरकर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को अपनी श्रद्धांजलि दिया. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से सभी शोकाकुल हैं. सभी लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स रितेश सिंह ने रेत पर अपनी कला के माध्यम से आकृति बनाकर दिवंगत कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया. कलाकार ने लिखा कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने कहां कि मैंने अपनी कला के माध्यम से कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है.