प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वीकेंड लॉकडाउन को लेकर न तो यहां का सरकारी अमला मुस्तैद नजर आ रहा है और न ही यहां के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ रहे हैं. वीकेंड लॉकडाउन इस हफ्ते भी यहां मजाक बनकर रह गया है. सड़कों पर आम दिनों की तरह ही भीड़-भाड़ और चहल-पहल है. वाहन तेजी से फर्राटा भर रहे हैं. तमाम दुकानें खुली हुई हैं. कई लोग तो बिना मास्क के ही बाहर घूमते नजर आए.


सरकारी अमले ने कुछ जगहों पर बैरीकेडिंग कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है तो दूसरी तरफ नागरिक भी बेपरवाह नजर आ रहे हैं. बीएड की प्रवेश परीक्षा की वजह से रविवार को कुछ छूट जरूर दी गई है, लेकिन छूट से कई गुना ज्यादा लोग सडकों पर चहलकदमी करते नजर आए. प्रयागराज का ये हाल तब है, जब यहां रोजाना तकरीबन दो सौ की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हजार के करीब पहुंच गई है.



बता दें कि, संगम नगरी प्रयागराज में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कोरोना के 1664 केस एक्टिव हैं. अब तक 1768 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें:



मेरठ: शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन, किया राम नाम का भजन


अयोध्या: मस्जिद की जगह पर नहीं बनेगा बाबरी अस्पताल, सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा- वायरल खबर फर्जी