Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है बर्फबारी, यहां जानें अगले कुछ दिनों के मौसम का हाल
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हुई हल्की बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. 3 दिसंबर से मौसम कुछ साफ होने की संभावना है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में हुई हल्की बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. 3 दिसंबर से मौसम कुछ साफ होने की संभावना है. लेकिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 दिसंबर को भी हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि साढ़े तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी.
इन तारीखों में हो सकती है बारिश
4 दिसंबर को उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा लेकिन 5 तारीख से एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. मौसम विभाग की मानें तो पूरे प्रदेश में 5 और 6 दिसंबर को बारिश रहेगी. साथ ही ढाई हजार मीटर तक बर्फ़बारी होने की भी संभावना है. प्रदेश में 7 दिसंबर के बाद मौसम पूरी तरीके से साफ होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड अपनी दस्तक दे देगी. खासतौर पर न्यूनतम तापमान काफी कम हो जाएंगे. 7 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड दस्तक देगी. वहीं मैदानी क्षेत्रों में, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून में कोहरा भी छाने लगेगा.
इस साल अन्य सालों की तुलना में ज्यादा ठंड होने का अनुमान
माना जा रहा है कि इस साल अन्य सालों की तुलना में उत्तराखंड में अधिक ठंड पड़ सकती है. पिछले कई महीनों से उत्तराखंड में बारिश नहीं हुई है ऐसे में अब बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बाद ठंड में इजाफा होना स्वाभाविक है. हालांकि मौसम विभाग का प्रदेश में कोई भारी बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी नहीं है. लेकिन फिर भी ठंड के इस मौसम में बारिश और बर्फबारी के इस येलो अलर्ट से भी प्रदेश में ठंड मुश्किलें बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ें-
सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है धोनी की लुंगी वाली तस्वीर, आप भी देखें माही का थलाइवा लुक
Kisan Andolan: दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों के लिए किसान संगठनों की ओर से आई बुरी खबर