Banda: बांदा के नरैनी थाना परिसर में एस एच ओ और सब इंस्पेक्टर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. विवाद का कारण नाबालिग बच्चियों के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने गए पीड़ित बच्चियों के पिता का ही 151 में चालान कर देने की वजह थी. जिसके बाद SHO और दरोगा के बीच जमकर विवाद हो गया. सूत्रों के मुताबिक बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट तक हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर पहुंच कर पीड़तों के पिता का चालान करने वाले आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया.

आरोपी सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध हुई कार्रवाई
पूरा मामला नरैन थाना क्षेत्र के गांव का है जहां नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के मामले की शिकायत करने पीड़िता का पिता नरैनी थाने पहुंचा था. जहां पर थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर आशीष पटेरिया ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय पीड़िता के पिता का ही 151 में चालान कर उसे बंद कर दिया था. जिसके बाद थाना प्रभारी राकेश कुमार तिवारी की सब इंस्पेक्टर आशीष पटेरिया से इस कार्रवाई को लेकर कहासुनी हो गई. जिस पर दोनों के बीच विवाद हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच नौबत मारपीट तक पहुंच गई. जब इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को मिली तो वह खुद मौके पर पहुंचे और आरोपी सब इंस्पेक्टर आशीष पटेरिया के विरुद्ध कार्रवाई की.


Sambhal News: दबंगों ने घर में घुसकर ई-रिक्शा ड्राइवर की बेटी से किया गैंगरेप, कोर्ट में शिकायत पर की मारपीट

की जा रही है विभागीय कार्रवाई
इस पूरे मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि थाना नरैनी में नियुक्त एक उपनिरीक्षक द्वारा एक पीड़िता की शिकायत करने वाले पिता को ही 151 में बंद कर दिया गया था. उसकी शिकायत होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. जिससे आहत होकर उप निरीक्षक द्वारा थाना प्रभारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. इसके संबंध में एक अभियोग पंजीकृत कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Baghpat: गैंगस्टर यशपाल तोमर के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, इस वजह से हुई कार्रवाई