लखनऊ: भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश मंत्री बनाए गए हिस्ट्रीशीटर अरविंद राज त्रिपाठी उर्फ छोटू के आपराधिर मामले सामने आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने उऩ पर उठ रहे सवालों का बचाव किया है. प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त ने कहा कि, जो मुकदमे दर्ज हैं उन सभी से वो दोषी मुक्त हो चुके हैं.


प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि, इस वक्त उन पर कोई मुकदमा नहीं है. उन्होंने कहा कि अरविंद छात्र राजनीति का हिस्सा रहे हैं और इस तरह के नौजवानों को गलत मुकदमों में फंसाया जाता है. जहां तक मेरा मानना है यह पुराने मुकदमें है. यही नहीं उन्होंने ये भी कि जितना मैं उन्हें जानता हूं वो एक भले व्यक्ति हैं


दोषमुक्त होने का प्रमाण उपलब्ध कराने को कहा- प्रांशु दत्त द्विवेदी


प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि मैंने अरविंद त्रिपाठी से बात की है उन्होंने मुझे बताया हा कि उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. सारे मुकदमों से दोषमुक्त हो चुके हैं. मैंने उनको कहा है कि वहां के पुलिस को अपने मुकदमों से दोषमुक्त होने का प्रमाण उपलब्ध करा दें.


प्रांशु दत्त द्विवेदी ने बीएसपी प्रमुख मायावती पर साधा निशाना


वहीं, उन्होंने कहा कि अरविंद पर दर्ज सभी मुकदमें बीएसपी शासनकाल में सियासी दबाव में दर्ज हुए थे. उन्होंने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती ब्रह्मदत्त द्विवेदी का एहसान भूल गई. ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने ही मायावती की जान बचाई थी जो समाजवादी पार्टी उनकी जान लेना चाहती थी. बाद में मायावती ने उन्हीं के साथ गठबंधन कर लिया.


यह भी पढ़ें.


JP Nadda UP Visit: 7 और 8 अगस्त को यूपी का दौरा करेंगे जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर होगा मंथन