Gonda News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहले तो बुलडोजर से बड़े माफियाओं पर कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस भी अब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस माफियाओं की संपत्ति कुर्क करके उन्हें सबक सिखाने की कोशिश में है. इसी क्रम में राज्य के गोंडा जिले में भी बुलडोजर से कार्रवाई हो रही है. गोंडा के मनकापुर थाना क्षेत्र के शराब माफिया अश्वनी जायसवाल की अपराध की अर्जित की गई 35 लाख की अवैध संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. मनकापुर पुलिस के साथ उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई की. साथ ही डुगडुगी और मुनादी बजाकर उनके घर और दुकान पर पोस्टर चस्पा किया है.
शराब माफिया की 35 लाख की संपत्ति कुर्क
पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. अश्वनी जयसवाल ने अवैध तरीके से अपनी संपत्ति को बनाया था. मनकापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्वनी जायसवाल के मकान और दुकान (15x100) वर्ग फीट की सम्पत्ति कुर्क की है. बताया जा रहा है कि इस संपत्ति की कीमत 35,00,000 लाख रुपए के करीब है.
Loudspeaker Row: अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं- इलाहाबाद हाई कोर्ट
गोंडा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई
गोंडा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मनकापुर पुलिस ने धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत अश्वनी कुमार जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट गोंडा ने अश्वनी जायसवाल के खिलाफ धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की का आदेश दिया. अदालती आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने यह कार्रवाई की.