पीलीभीत मंडी में धान खरीद नहीं होने से मचा हंगामा, किसानों ने लगाया मिलीभगत का आरोप
किसानों का आरोप है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद को लेकर नमी व मानकों का पूरा न होने का हवाला दिया जा रहा है. दूसरी ओर मंडी में राइस मिलर्स द्वारा मंडी सचिव से मिलीभगत करने का आरोप लगा रहे हैं.
पीलीभीत मंडी परिसर में किसानों की धान खरीद न होने को लेकर किसानों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सूचना पर समाधान दिवस छोडकर मंडी पहुची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल व नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुँच कर किसानों का धान तौल शुरू करवा कर तौल करने का आश्वासन देते हुए मंडी में धान की बोली लगवाना शुरू कर दिया था, जिसके बाद भी धान खरीद शुरू नही हो स्की है.
किसानों ने लगाया आरोप
किसानों का आरोप है कि सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद को लेकर नमी व मानकों का पूरा न होने का हवाला दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मंडी में राइस मिलर्स द्वारा मंडी सचिव से मिलीभगत कर कम दामो में भी नही खरीदा जा रहा है, सरकार की धान खरीद नीति के आधार से कुछ नही हो रहा है.
मंडी परिसर में धान खरीद न होने को को लेकर मंडी में किसानों के हंगामे के बीच पहुँची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल व नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह के सामने मंडी के आधिकरी किसान के धान खरीद को लेकर 1300 से 1330 रूपये प्रति क्विंटल की बोली लगाते रहे और किसानों का धान खरीद नही हो सका, जिससे किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की धान खरीद नीति के चलते क्रय केंद्र प्रभारी धान में नमी सहित मानकों के अनुरूप फेल कर देते है और किसान का धान मंडी में राइस मिलर्स खरीदने से मना कर रहे है, और जो खरीद कर भी रहे है दो मंडी सचिव व राइस मिलर्स धान की कीमतों को बहुत कम कर दे रहे हैं, जिसे लेकर किसानों ने मंडी में हंगामा किया.
यह भी पढ़ें: