लखनऊ: यूपी की पूर्व सीएम मायावती के 65 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में इस साल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यालय में कोई समारोह, कोई केक-कटिंग और कोई भव्य भोजन नहीं होगा. पार्टी सूत्रों ने कहा कि मायावती ने इस साल अपना जन्मदिन कई कारणों से नहीं मनाने का फैसला किया है, जिसमें पिछले साल नवंबर में पिता का निधन, कोविड महामारी और किसान आंदोलन शामिल है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 15 जनवरी को आत्मसंयम के दिन के रूप में मनाने और गरीबों के बीच कपड़े और कंबल वितरित करने को कहा है.


श्रमिकों को कंबल, कपड़े वितरित करने और यदि संभव हो तो, जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता देने के लिए कहा गया है. पार्टी के वरिष्ठ सदस्य विभिन्न जिलों में कार्यों की देखरेख करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, "इस साल पिछले वर्षों की तुलना में एक बड़ा बदलाव होगा, जब मायावती का जन्मदिन बड़े पैमाने पर मनाया जाता था. केक हर जिले में काटे जाते थे और केक का वजन उनकी उम्र से मेल खाता था."


मायावती के लखनऊ आने की संभावना नहीं


इस साल जन्मदिन पर मायावती के लखनऊ आने की संभावना नहीं है. पदाधिकारी ने कहा, "अभी तक हमें उनके लखनऊ आने के कार्यक्रम के बारे में सूचित नहीं किया गया है. संभवत:, वह अपने जन्मदिन पर दिल्ली में रहेंगी."


ये भी पढ़ें-



UP: कोरोना संकट के समय में अब तक 24.30 लाख बेरोजगारों को मिला रोजगार, जल्द भरे जाएंगे लाखों पद


बेटियां पैदा होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक़, पुलिस ने कहा- कार्रवाई करेंगे