बॉलीवुड में आज-कल स्टार किड का बोलबाला है। बहुत से स्टार किड फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं तो कुछ बिना डेब्यू के ही फेमस हो चुके हैं। वहीं बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ इन दिनों टीवी स्टार्स के बच्चे भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। तो चलिए आज की इस खास स्टोरी में हम आपको टीवी के सबसे पॉपुलर सितारों के बच्चों की तस्वीरें दिखाएंगे।
ये तो हम सभी जानते हैं कि कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में पापा बने हैं। पिछले महीने यानि दिसम्बर 2019 को उनकी कपिल की पत्नि गिन्नी चतरथ (Ginny Chatrath) ने एक बेटी को जन्म दिया था। कपिल और गिन्नी ने अपनी बेटी का नाम अनायरा (Anayra) रखा है और फैंस के साथ अपनी बेटी की क्यूट तस्वीरें भी शेयर की हैं।
टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। करणवीर की पत्नि टीजे सिद्धू ने 19 अक्टूबर 2017 में दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया जिनका नाम है बेला और वियना।
बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) और गौरी प्रधान (Gauri Pradhan) ने साल 2004 में शादी की। गौरी ने 11 नवंबर 2009 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। बेटे नवीन और बेटी कात्या।