Shahrukh Khan और Sushmita Sen के अलावा बॉलीवुड के ये 6 सितारे भी निभा चुके हैं टीचर का किरदार
बॉलीवुड में हमेशा से अलग-अलग विषय पर फिल्में बनती आ रही हैं। ऐसे में कई फिल्में स्कूल और कॉलेज पर भी बनी हैं और इन फिल्मों में फिल्मी सितारों ने टीचर की भूमिका निभाई है
बॉलीवुड स्टार हर फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं। वहीं बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी भी बनाई गई हैं जिनमें स्टार्स ने टीचर की जिंदगी जी है। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसे ही 8 सितारों के बारे में बताएंगे जन्होंने पर्दे पर टीचर का किरदार निभाया है।
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का। किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान फिल्म 'मोहब्बतें' (Mohabbatein) में म्यूजिक टीचर का किरदार निभा चुके हैं। इस फिल्म में शाहरुख स्टूडेंट्स को म्यूजिक के साथ-साथ प्यार का पाठ भी पढ़ाते दिखे थे।
यह भी पढ़ेंः
M. F. Husain, 85 साल की उम्र में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरती पर हो गए थे ऐसे फिदा कि एक ही फिल्म को देख डाला 67 बारअब बात करते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की जिन्होंने साल 2004 में फराह खान (Farah Khan) की फिल्म 'मैं हूं ना' 2 में शाहरुख खान की ग्लैमर्स टीचर का किरदार निभाया था। सुष्मिता ने अपने इस किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इस सूची में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान (Aamir Khan) का नाम भी शामिल है। उन्होंने फिल्म 'तारे जमीन पर' में टीचर का किरदार निभाया था जिसमें उनका नाम राम शंकर निकुम्भ था। इस फिल्म के साथ-साथ आमिर के इस किरदार को भी फैंस ने खूब पसंद किया था।
अब बात करते हैं कबीर सिंह (Kabir Singh) यानि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जिन्होंने फिल्म 'पाठशाला' में डांस टीचर राहुल उद्यावर का किरदार निभाया था। हांलाकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया था लेकिन बच्चों को इस फिल्म में शाहिद का किरदार काफी पसंद आया था।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood के ये 6 विलेन जो कॉमेडी में जितने शानदार उतने ही खलनायक दमदारबात हो बॉलीवुड के टीचर्स की और बोमन ईरानी (Boman Irani) का नाम शामिल ना हो ये कैसे हो सकता है भला। बोमन 2 बार फिल्मों में टीचर का किरदार निभा चुके हैं। पहली बार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की सुपरहिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (Munna Bhai M.B.B.S) में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन का किरदार निभाया था और दूसरी बार आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' (3 Idiots) में वायरस बनकर सभी का दिल जीता था।
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuchh Kuchh Hota Hai) में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के मिस ब्रिगेंजा के किरदार को भला कौन भूल सकता है। शाहरुख खान की इस फिल्म में अर्चना कॉलेज के प्रिंसिपल यानि अनुपम खेर (Anupam Kher)के साथ फ्लर्ट करती नजर आई थीं।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) ने फिल्म 'मैं हूं ना' (Main Hoon Na) में एक मजेदार टीचर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में लोगों को उनका किरदार इतना पसंद आया कि आज भी दर्शक उस किरदार को याद करके लोट पोट होते हैं। हांलाकि फिल्म में सतीश शाह का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन मजेदार बहुत था। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बते' (Mohabbatein), साल 2011 'आरक्षण' (Aarakshan) और साल 2005 में आई संजय लीला भंसाली (SLB) की फिल्म 'ब्लैक' (Black) में टीचर का किरदार निभाया है।