सिनेमा के पर्दे पर जब किसी हीरो-हीरोइन को देखते हैं, तो उसकी जिंदगी बड़ी रंगीन लगती है। सच्चाई ये है कि पर्दे के पीछे हीरोइनों को वो सब सहना पड़ता है जो वो मुंबई आते समय सपने मे भी नहीं सोचती होगी। आज हम अपनी इस स्टोरी में बताएंगे बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई से लेकर कई ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जो कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी है।
रश्मि देसाई
हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया। रश्मि ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो महज 16 साल की उम्र में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।
शिल्पा शिंदे
सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की शिल्पा शिंदे कुछ ही दिनों में हर घर की पसंद बन गई और उनका डायलॉग ‘सही पकडे हैं’ इतना फेमस हुआ की समाचार पत्रों की हैंडिग और चैनल की टैग लाइन भी बना। पर क्या आपको पता है कि उन्होंने टीवी में आने से पहले मॉडलिंग भी की है। हाल में शिल्पा ने बताया कि स्ट्रगलिंग डेज में एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। ये है मायानगरी का सच। शायद आपको पता भी नहीं होगा कि यहां बड़ी ही उम्मीदों के साथ काम की तालाश में जाने वाला अपने आपको बाद में ठगा सा महसूस करता है।
मल्हार राठौड़
टेलीविजन इंडस्ट्री और वेब सीरीज में काम कर अपनी पहचान बना चुकीं अभिनेत्री मल्हार राठोड भी इसका सामना कर चुकी हैं। उन्होंने भी एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आपबीती बताई। मल्हार ने बताया था-'कई साल पहले जब वो इंडस्ट्री में नई थीं, तब उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था। एक 65 साल के प्रोड्यूसर ने उन्हें टॉप उतारने को कहा और उस समय मल्हार मुबंई शहर में आई ही थीं। फिर उन्हें कुछ समझ नहीं आया और उस दौरान काफी डर गई थीं।
ईशा कोपिकर
ईशा कोपिकर ने भी कुछ दिन पहले कास्टिंग काउच का खुलासा किया था। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ईशा ने अपने बॉलीवुड के सफर और संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि कई बार ऐसे मौके आए जब उन्हें रोल मिलने ही वाला था लेकिन कई बार नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा। ईशा ने बताया कि कई बार किसी की बेटी या स्टार किड को रोल मिल जाता तो कई बार किसी की गर्लफ्रेंड को रोल मिल जाता है। जिसके कारण वो भाई-भतीजावाद का शिकार हुईं।
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी के अनुसार, संघर्ष के दौरान उन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में अदिति ने बताया था, 'मैं जब मुंबई आई थी तो मुझे 4 महीने में ही काम मिल गया था। लेकिन इसके बाद मुझे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। कास्टिंग काउच के चलते मुझे कई फिल्मों को मना करना पड़ा था। मुझे 8 महीने तक काम नहीं मिला था। लेकिन, मैं इन सब चीजों से टूटी नहीं बल्कि और मजबूत होकर उभरी हूं।
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा भी कास्टिंग काउच से जुड़ा बयान चे चुकी हैं। एक वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में ऋचा ने कई बातें बताई थीं। ऋचा ने बताया था- 'कई बार मुझे लोगों के इशारे समझ नहीं आए। मैं बहुत यंग थी साथ और उस समय मेरी समझ भी थोड़ी कम थी। एक दिन एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि हमें एक साथ डिनर करना चाहिए। उस वक्त मुझे उसका मतलब समझ नहीं आया। मैंने उसे जवाब दिया कि मैं पहले ही डिनर कर चुकी हूं। इसके बाद भी उस आदमी ने मुझे टच करते हुए कहा कि हमें डिनर करना चाहिए, तब मुझे समझ आया कि वो क्या कहना चाहता है।'
एली अवराम
एली अवराम भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। एली ने इंटरव्यू में कहा था- 'अपने संघर्ष के दिनों जब वो निर्देशकों से मिलती थीं तो वो उनसे अजीब तरह से हाथ मिलाया करते थे। मैं दो निर्देशकों से मिली, उन्होंने मुझसे हाथ मिलाते वक्त मेरे हथेली पर अपनी उंगली से स्क्रैच किया। मैंने अपने दोस्त से इसका कारण पूछा तो वो ये सुनकर हैरान रह गया। उसने फिर बताया कि इसका मतलब था निर्देशक मेरे साथ सोना चाहता था।'