आज के दौर के बॉलीवुड कलाकार लीक से हटकर ऐसे किरदार निभाने में दिलचस्पी दिखा रहे है जो चैलेंजिंग हो पर एक ज़माना था जब फिल्म अभिनेत्रियां किरदारों को चुनने में काफी सतर्कता बरतती थी। फिल्म में तवायक जैसे किरदारों को निभाने में अक्सर अभिनेत्रियां कतराती है पर आज हम आपको कुछ ऐसी दिग्गज अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे है जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर तवायफ के किरदार निभाए और ये किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गए। आईए जानते हैं इनके साथ कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जिन्होने वेश्यावृत्ती के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरी।


वहीदा रहमान



अभिनेत्री वहीदा रहमान की ये फिल्म साल 1957 में आई थी। फिल्म के डायरेक्टर भी गुरुदत्त थे और हीरो भी। फिल्म में वहीदा रहमान ने तवायफ का किरदार निभाया था। वहीदा गुलाबो के किरदार में थीं और गुरुदत्त के संघर्षरत कवि विजय के किरदार में इस फिल्म की कहानी अबरार अल्वी ने लिखी थी।


रेखा



बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा ने एक बार नहीं बल्कि दो फिल्मों में तवायफ का रोल निभाया था। रेखा ने  साल 1978 में आई फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' में जोहराबाई का किरदार का किरदार निभाया था और साल 1981 में आई फिल्म 'उमराव जान' में उनके किरदार ने लाखों दिलों पर राज किया था।


तब्बू



साल 2001 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'चांदनी बार' को नेशनल अवॉर्ड मिला था। वैसे तो ये फिल्म अंडरवर्ल्ड पर आधारित थी। लेकिन इस फिल्म में तवायफों के दर्द को भी बयां किया गया था। फिल्म में तब्बू मुख्य किरदार में थीं। फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।


ऐश्वर्या राय



बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन खानदान की बहु ऐश्वर्या राय ने साल 2006 में बनी उमराव जान की रीमेक में तवायफ का किरदार निभाया था। ऐश्वर्या की इस भूमिका ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था।  फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे।


माधुरी दीक्षित



साल 2005 में आई फिल्म 'देवदास' के लिए अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में माधुरी ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था। जो कि एक तवायफ रहती है। फिल्म में चंद्रमुखी को देवदास से प्यार हो जाता है। लेकिन ये प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है। माधुरी का ये किरदार आज भी यादगार है।


करीना कपूर



अभिनेत्री करीना कपूर खान दो बार पर्दे पर इस तरह के किरदार में नजर आईं। साल 2004 में आई फिल्म 'चमेली' में करीना ने तवायफ की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा साल 2012 में आई फिल्म 'तलाश' में भी करीना ने इसी तरह का किरदार निभाया था।