बॉलीवुड में दर्शको के डिमांड को देखते बहुत सी ऐसी फिल्मे है जो कई महीनो तक चली। हम आपको दुनिया की उन 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई महीनों तक सिनेमाघरों में लगी रही थी। इतना ही नहीं, इन फिल्मों के नाम सबसे ज्यादा चलने का भी रिकॉर्ड हैं। तो चलिए देखते हैं कि कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं।


टाइटेनिक



मशहूर निर्देशक जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 नवंबर 1997 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 11 ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली यह फिल्म 3 साल से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में लगी रही थी। इस दौरान कई सिनेमाघरों के मालिकों को फिल्म के रील बदलने पड़े थे। करीब 2.18 बिलियन डॉलर कमाई के साथ “टाइटेनिक” अभी भी दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई हैं।


दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे



19 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई शाहरुख़ खान की ये फिल्म “डीडीएलजे” के नाम से भी मशहूर हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा काजोल और अमरीश पुरी मुख्य कलाकार थे। बॉलीवुड में “डीडीएलजे” के नाम सबसे ज्यादा चलने का रिकॉर्ड हैं। इस फिल्म ने 13 वर्षों से ज्यादा समय तक एक ही सिनेमाघर में लगातार चलते रहने का ऐसा रिकॉर्ड बनाया हैं, जिसे आजतक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाया हैं


शोले



15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म “शोले” भारत के 100 से ज्यादा सिनेमाघरों में 25 सप्ताह से ज्यादा दिनों तक टंगी रही और कुछ में लगातार 50 हफ़्तों तक। दो लड़कों की दोस्ती पर आधारित धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की यह फिल्म मुंबई के एक सिनेमाघर में लगातार साढ़े 5 सालों तक चलती रही। इस फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों के जुबां पर रहते हैं।


द डार्क नाईट



माइकल केन, हीथ लेजर और क्रिश्चियन बेल जैसे सितारों से सजी यह साइंस फिक्शन फिल्म एक नहीं बल्कि कई देशों में 3 साल से ज्यादा समय तक लगातार चलती रही थी। 18 जुलाई 2008 को रिलीज हुई इस फिल्म में हीथ लेजर द्वारा जोकर के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।


सराइनोडु



22 अप्रैल 2016 को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की एक्शन से भरपूर यह फिल्म चेन्नई के एक सिनेमाघर में 2 साल 7 महीने तक लगातार लगी रही थी। ये फिल्म साल 2000 के बाद थियेटर में सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म हैं।