दूर से देखने पर बॉलीवुड सितारों की जिन्दगी कितनी पर्फेक्ट नजर आती है, लेकिन दूर से दिखने वाली हर हसीन चीज की सच्चाई उसके करीब पहुंचने पर ही दिखाई देती है। बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां वक्त बदलते देर नहीं लगती, कभी कंगाल मालामाल हो जाते हैं तो कभी राजा कंगाल हो जाते हैं। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में एक अच्छा वक्त गुजारा लेकिन आज उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है।



इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) के साथ साल1995 में फिल्म 'वीरगति' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस पूजा डडवाल की। जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि, उनके पास अपना इलाज तक कराने के पैसे नहीं थे। इस बात का खुलासा खुद पूजा डडवाल ने ही किया था और कहा था कि, उन्होंने मदद के लिए सलमान खान से बात करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त किसी वजह से बात नहीं हो सकी। लेकिन जब बाद में जब सलमान को इस बात का पता चला तब भाईजान ने पूजा की मदद की और उनका इलाज करवाया। आपको बता दें कि, पूजा को काफी वक्त से टीबी और फेफड़ों से संबंधित बीमारी थी।



यह भी पढ़ेंः


Bollywood के खिलाड़ी Akshay Kumar के नाम होने जा रहा है एक और बड़ा खिताब

बॉलीवुड के 2 महानायकों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ काम कर चुके एक्टर सतीश कौल (Satish Kaul) ने अपनी जिन्दगी के काफी साल बेहद आर्थिक तंगी के बीच गुजारे। जब उनकी स्थिति के बारे में इसी साल जनवरी में एक अखबार में खबर छपी तब पंजाब सरकार ने उन्हें 5 लाख रुपये की मदद भेजी थी। दरअसल एक्टर कौल के पास जितनी भी जमा-पूंजी थी वो एक बिजनेस में डूब गई। कारोबार में आए इस घाटे की वजह से सतीश की हालत ऐसी बिगड़ी कि, कई दिनों तक उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा। उस वक्त उनके पास अपने इलाड के लिए भी पैसे नहीं थे। ये बात जब मीडिया के सामने आई तो फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनकी काफी मदद की।



बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'पटियाला हाउस' में काम करने वाले एक्टर सवी सिद्धू ने यूं तो अपने फिल्मी करियर की शुरुआत डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'पांच' से की थी, हालांकि वो फिल्म आज तक रिलीज नहीं हो सकी। जिसके बाद सवी ने अनुराग कश्यप की ही फिल्म 'गुलाल' और 'ब्लैक फ्राइडे' में काम किया। पटियाला हाउस के बाद सवी के पास काम की कमी नहीं थी, उन्होंने इंडस्ट्री में यशराज बैनर और सुभाष घई की फिल्मों में भी काम किया। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में ऐसा दौर आया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी और अपने घर का खर्चा चलाने के लिए उन्हे एक गार्ड की नौकरी करनी पड़ी।



60 के दशक के मशहूर एक्टर राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) का नाम तो आपने सुना ही होगा। साल 1963 से 1966 के दौरान आई उनकी सभी फिल्में सुपरहिट हुईं थी। एक वक्त था जब हर सिनेमाघर में राजेन्द्र कुमार की ही फिल्म लगी होती थी और सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सिल्वर जुबली मनाई। इसी वजह से राजेन्द्र कुमार को 'जुबली कुमार भी कहा जाता था। लेकिन राजेंद्र कुमार की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। यहां तक कि राजेंद्र कुमार ने अपना बंगला भी सुपरस्टार राजेश खन्ना को बेच दिया था। राजेंद्र के बंगले का नाम उस वक्त 'डिंपल' था। उनके करीबी लोगों का कहना था कि जिस दिन राजेन्द्र ने अपना बंगला बेचा था उस रात वो फूट-फूट कर रोए थे।



यह भी पढ़ेंः


Bollywood के 4 इन सितारों की अधूरी प्रेम कहानी जिन्होंनें प्यार तो किया मगर शादी नहीं

इस लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर विलेन महेश आनंद का नाम भी शामिल है जिनका हाल ही में निधन हुआ है। आपको बता दे कि महेश की बॉडी सड़ी हुई अवस्था में उनके घर से मिली थी जहां वो अकेले रहा करते थे। उन्हें 18 सालों से फिल्मों में कोई काम नहीं मिला था और काम ना मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी। 57 साल की उम्र में ही महेश आनंद की मृत्यु हो गई थी।