Bollywood फिल्मों को लेकर पिछला साल काफी शानदार रहा और फिल्मों की लिस्ट देखकर तो यही लग रहा है कि ये नया साल भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार ही होने वाला है। ये तो हर कोई जानता है कि आज फिल्मों में जितनी अहमियत एक्टर को मिलती है उतनी ही फिल्म की एक्ट्रेस को भी मिलती है। भई हमारी हीरोइन भी किसी हीरो से कम हैं क्या? ये भी कहा जा सकता है कि साल 2020 में भी बॉलीवुड हसीनाओं का दबदबा बना रहेगा। इसीलिए आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल कौन सी 5 हीरोइन इंडस्ट्री पर राज करने वाली हैं।



बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस साल की शुरुआत से ही पंगा लेंगी। क्योंकि बहुत जल्द यानि 24 जनवरी को उनकी फिल्म 'पंगा' (Panga) रिलीज होगी। इसके बाद कंगना की मचअवेटिड फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) 26 जून को रिलीज होगी। ये फिल्म पॉलीटीशियन, एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक होगी और अक्टूबर के महीने में कंगना की फिल्म एक और फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।



अब बात करते हैं आलिया भट्ट (Alia BHatt) की। इस साल आलिया 4 बड़ी फिल्मों में दिखाई देंगी। आलिया अयान मुखर्जी (Ayan Mukharji) की फिल्म 'ब्रहमास्त्र' (Brahmashtra) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा वो एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) में लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। साथ ही पापा महेश भट्ट की 'सड़क 2' (Sadak 2) भी इसी साल रिलीज होगी। जिसमे उनके साथ आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) रोमांस करेंगे। इन तीनों फिल्मों के अलावा आलिया संजय लीला भंसाली (SLB) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड' (Gangubai Kathiyawadi) से 11 सितम्बर को अजयदेवगन (Ajay Devgn) के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करेंगी।



फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के लिए ये साल भी काफी कमाल का होने वाला है। इस साल ईद के मौक उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmi Bomb) रिलीज होगी जिसमें वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आएंगी। फिर 31 जुलाई को 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2)में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ लोगों को हसाएंगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा कियारा फिल्म 'इंदु की जवानी' (Indu Ki Jawani) और 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ दिखाई देंगी।



बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की भी इस साल 4 फिल्में रिलीज होंगी जिनमे 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Subh Mangal Zyada Savdhan), 'भूत' (Bhoot),'तख्त' (Takht)और 'दुर्गावती' (Durgawati)जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।


सुपरस्टार श्री देवी (Shri Devi)की बेटी जाह्नवी कपूर (janhvi Kapoor) ने पिछले साल ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। वहीं बात करे साल 2020 की तो इस साल जाह्नवी गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल ( Gunjan Saxena: The Kargil Girl) में इंडियन एयर फोर्स पायलट बनकर 13 मार्च को आएंगी। इसके बाद राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूहीआफ्जा' में दिखेंगी जो 17 अप्रैल को रिलीज होगी। इसके बाद कार्तिक आर्यन के साथ दोस्ताना 2 में नजर आएंगी। इन फिल्मों के अलावा जाह्नवी साल के अंत में करण जोहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख़्त' में भी अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी।



इस लिस्ट में सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम भी शामिल है जिन्होंने बहुत ही कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। सारा इस साल भी अपने फैंस का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सारा इस साल इम्तिआज़ अली (Imtiaz Ali) की फिल्म 'लव आज कल 2' (Love Ajkal 2) में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। इसके अलावा डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) में वो वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ बड़े पर्दे पर सबका दिल जीतने आएंगी।


यह भी पढ़ेंः


इस फिल्म के सेट पर हुआ ऐसा तमाशा कि Kareena Kapoor ने लगा दिया Bipasha Basu को जोरदार तमाचा, ये थी वजह

आखिर क्या वजह है जो Amitabh Bachchan और Rekha एक-दूसरे का सामना नहीं करते