बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने शादी नहीं की है। कई ऐसे भी हैं जो शादी के बाद डिवोर्स लेकर राह बदल चुके हैं। तो कुछ ऐसी भी बेमिसाल जोड़ियां ऐसी भी जो शादी के काफी लंबे समय के बाद भी आजतक उनके बच्चे नही है। बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी शादियां हैं जिन्हें कई साल हो गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें कोई संतान नहीं हुई है। शादी के कई साल बाद भी बेऔलाद हैं ये बॉलीवुड सितारे।


जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल



बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने बिपासा को छोड़कर प्रिया रुंचाल से साल 2014 में इन्होने शादी की। प्रिया विदेश में बैंकर हैं और अक्सर वहीं रहती हैं, लेकिन परिवार बढ़ाने के बारे में इन्होंने आज तक नहीं सोचा। जॉन ने जिस्म, साया, गरम मसाला, दोस्ताना, सत्यमेव जयते और परमाणु जैसी फिल्मों में काम किया है।


आफताब शिवदासानी और निन दोसांझ



बॉलीवुड अभिनेता आफ़ताब शिवदसानी ने बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1986 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया में आफताब ने बाल कलाकार के रूप में काम किया। इसके बाद इऩ्होंने कई फिल्मों में काम किया और 2014 में निन दोसांझ के साथ शादी कर ली। मगर अभी तक इन्होंने अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा।


विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर



द डर्टी पिक्चर से बोल्ड लुक देने वाली विद्या बालन ने बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ साल 2012 में शादी कर ली थी। इन्हें आज तक कोई संतान नहीं हुई जबकि सिदार्थ की पहली दो शादियों से बच्चे हैं। विद्या बालन ने हमारी अधूरी कहानी, कहानी, कहानी-2, इश्किया, हे बेबी और भूल भुलैया जैसी सफल फिल्मों में काम किया।


दिया मिर्जा और साहिल सांगा



बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने साल 2014 में बिजनेसमैन साहिल सांगा के साथ शादी कर ली थी। मगर दोनों अपने-अपने करियर में व्यस्त हैं और अभी तक इन्होंने फॅमिली प्लानिंग के बारे में सोचा भी नहीं है।