जब बात को प्रेम कहानी की तो बसंती और वीरू की लव स्टोरी का जिक्र करना तो बनता है। यहां हम बॉलीवुड के ही मेन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बात कर रहे हैं। जब धर्मेंद्र (Dharmendra), हेमा (Hema Malini) से पहली बार मिले थे तब वो पहले से शादीशुदा थे। जिसकी वजह से हेमा की मां दोनों के रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थी। हेमा की मां को लगता था कि हेमा की जोड़ी जेतेन्द्र से साथ ज्यादा फिट बैठती है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि जितेन्द्र और हेमा मालिनी की शादी होने वाली थी लेकिन हेमा का दिल भी धर्मेंद्र को चाहता था। इसीलिए समाज और परिवार की परवाह किए बिना दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली।


अब बात करते हैं एक और मशहूर जोड़ी की जो हैं सुनील दत्त (Sunil Dutt- Nargis) और नरगिस की जोड़ी। नरगिस का नाम राजकपूर के साथ खूब जोड़ा जाता था। लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। इस वजह से नरगिस ने राजकपूर से दूरी बना ली। फिर उनकी जिन्दगी में एक हीरो की एंट्री हुई जिन्होंने नरगिस की जान बचाने के लिए खुद को आग में झोंक दिया उस हीरो का नाम था सुनील दत्त। धीरे-धीरे दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ती गई और फिर साल 1958  में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।


अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) का नाम भी बॉलीवुड के आइडल कपल में लिया जाता है। दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया फिर कुछ ही लोगों को बुलाकर साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली।