बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में सदियों से प्रेम कहानियों का चलन चल रहा है। ऐसे में फिल्मों में एक साथ काम करते-करते कई स्टार्स को अपने को-एक्टर से प्यार हुआ है। आज बॉलीवुड में बहुत से ऐसे कपल हैं जिन्हें दर्शक अपना आइडल मानते हैं। आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही रीयल कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी प्रेम कहानी फिल्मों के सेट पर शुरू हुई।
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है दिलीप कुमार (Dilip Kumar- saira Bano) और सायरा बानो का। ये बॉलीवुड के सबसे पुराने कपल्स में से एक हैं। यूं तो सायरा बानों का नाम 60 के दशक में बहुत लोगों के साथ जुड़ा जिनमे से एक नाम दिलीप कुमार का भी था। वहीं ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार और खूबसूरत सायरा बानो ने गोपी, बैराग जैसी फिल्मों में साथ काम किया और इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन दोनों को मिलवाने वाली कोई और नहीं बल्कि सायरा बानो की मां थीं। दोनों की उम्र में 20 साल का बड़ा फासला था लेकिन इसकी परवाह किए बिना दोनों ने साल 1966 में शादी कर ली और आज भी ये खूबसूरत जोड़ी एक साथ ही है।
जब बात को प्रेम कहानी की तो बसंती और वीरू की लव स्टोरी का जिक्र करना तो बनता है। यहां हम बॉलीवुड के ही मेन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बात कर रहे हैं। जब धर्मेंद्र (Dharmendra), हेमा (Hema Malini) से पहली बार मिले थे तब वो पहले से शादीशुदा थे। जिसकी वजह से हेमा की मां दोनों के रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थी। हेमा की मां को लगता था कि हेमा की जोड़ी जेतेन्द्र से साथ ज्यादा फिट बैठती है। बहुत ही कम लोगों को पता है कि जितेन्द्र और हेमा मालिनी की शादी होने वाली थी लेकिन हेमा का दिल भी धर्मेंद्र को चाहता था। इसीलिए समाज और परिवार की परवाह किए बिना दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली।
अब बात करते हैं एक और मशहूर जोड़ी की जो हैं सुनील दत्त (Sunil Dutt- Nargis) और नरगिस की जोड़ी। नरगिस का नाम राजकपूर के साथ खूब जोड़ा जाता था। लेकिन राज कपूर पहले से शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। इस वजह से नरगिस ने राजकपूर से दूरी बना ली। फिर उनकी जिन्दगी में एक हीरो की एंट्री हुई जिन्होंने नरगिस की जान बचाने के लिए खुद को आग में झोंक दिया उस हीरो का नाम था सुनील दत्त। धीरे-धीरे दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ती गई और फिर साल 1958 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) का नाम भी बॉलीवुड के आइडल कपल में लिया जाता है। दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया फिर कुछ ही लोगों को बुलाकर साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली।
अब बात करते हैं विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की। खिलाड़ी और हसीना की ये प्रेम कहानी साल 2013 में एक टीवी ऐड कमर्शियल के सेट पर शुरू हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2017 दिसम्बर में इटली में जाकर दोनों ने शादी कर ली। वैसे तो बॉलीवुड के रीयल और आइडल कपल्स की लिस्ट यहां खत्म नहीं होती इस लिस्ट में करीना कपू - सैफ अली खान (Kareena Kapoor- Saif Ali Khan) , रणवीर सिंह - दीपिका पादुकोण (Ranveer Sing- Deepika Padukoe), नीतू सिंह- ऋषि कपूर (Neetu SIngh- Rishi Kapoor), अमिताभ बच्चन-जया बच्चन (Amitabh-Jaya Bachchan), अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar- Twinkle Khanna) जैसे और भी कई नाम शामिल हैं लेकिन आज के लिए बस इतना ही बाकी सितारों की लव स्टोरी के बारे में किसी और दिन बताएंगे