एबीपी गंगा, पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई। यह एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है। इस शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के सितारे शामिल होने के लिए मुंबई से दिल्ली में आए और समारोह में शमिल हुए। विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, अनिल कपूर, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, कंगना रनौत, बोमन ईरानी सभी शामिल हुए। जाने-माने फिल्मकार करण जौहर भी समारोह में शामिल हुए। आपको बता दे, आम चुनावों से पहले करण जौहर बॉलीवुड के कई मशहूर और उभरते हुए सितारों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने के लिए गये थे, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड का एक और जाना-माना नाम सामना आया था जिसका नाम है अनिल कपूर। गौरतलब है कि आम चुनावों से पहले अनिल कपूर ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से एक खास मुलाकात की थी और उनसे मिलने की खुशी को तस्वीर के साथ खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया था।



आपको बता दे लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज हूई थी। फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय ने निभाया था। फिल्म में उनके बचपन से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है। अनुपम खेर एक लम्बे समय से बीजेपी और मोदी समर्थक रहे हैं। उनकी अभिनेत्री पत्नी किरण खेर इस आम चुनाव में चंडीगढ़ से लोकसभा का चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं हैं। अनुपम खेर ने चंडीगढ़ जाकर उनके लिए प्रचार भी किया था। अनुपम खेर ने भी इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बने। जाने-माने मोदी समर्थक फिल्मकार मधुर भंडारकर को इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी ढंग से मौत पर फिल्म 'द ताश्कंद फाइल्स बनानेवाले' निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी अपनी अभिनेत्री पल्लवी जोशी के साथ शपथ विधि समारोह का हिस्सा बने।