Bollywood सितारों के साथ-साथ आज टीवी एक्टर्स को भी किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। वहीं बहुत से ऐसे टीवी सीरियल्स हैं और रहे हैं जिन्होंने कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। उन सुपरहिट सीरियल्स में लीड केरेक्टर भी पूरे देश में मशहूर हुए। लेकिन बेशुमार कामयाबी और शोहरत के बाद भी आज ये सितारे एक गुमनामी की जिन्दगी जी रहे हैं। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको ऐसे ही कुछ टीवी एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत नाम कमाया लेकिन फिर भी आज वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) के सीजेन खान (Cezanne Khan) का जिन्होंने इस सीरियल में अनुराग बासु का किरदार निभाया था। इस नाटक में प्रेरणा (Shweta Tiwari) और अनुराग की जोड़ी लोगों ने खूब पसंद किया था। एकता कपूर के इस सुपरहिट सीरियल के बाद सीजेन खान ने क्या हादसा क्या हकीकत, पिया के घर जाना है, एक लड़की अंजानी सी और सीता और गीता जैसे सीरियल्स में भी काम किया था। लेकिन साल 2009 से सीजेन पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर हैं।
एकता कपूर (Ekta kapoor) का एक और मशहूर सीरियल 'कहानी घर घर की' (Kahaani Ghar Ghar Kii) तो आपको याद ही होगा। इसमें ओम का किरदार निभाने वाले किरण करमरकर (Kiran Karmarkar) घर-घर में हर मां के चहीते हो गए थे। इस सीरियल में किरण, पार्वती यानी कि साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) के पति के किरदार में दिखाई दिए थे। जिसके बाद भी उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया। आपको बता दें कि आखिरी बार किरण करमाकर को साल 2017 में 'रुद्रम' नाम के सीरियल में देखा गया था।
पूनम नरुला (Poonam Narula) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने 'इतिहास' जैसे पॉपुलर सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी। इतिहास के बाद पूनम कसौटी जिंदगी की, कुटुम्ब, कुसुम, कहीं किसी रोज और शरारत जैसे सीरियल्स में नजर आई थी। वहीं पूनम नरुला को आखिरी बार रियलिटी शो 'नच बलिए' (Nach Baliye) के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था जो साल 2005 में आया था।
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का फेमस सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) आज भी दर्शकों को याद है। इसी सीरियल में कामिनी खन्ना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रीवा बब्बर (Riva Bubber) अब पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर हैं उन्हें आखिरी बार साल 2015 में 'सूर्यपुत्र कर्ण' में देखा गया था।
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्या वजह है कि डायरेक्टर Rakesh Roshan नहीं करते सुपरस्टार Amitabh Bachchan के साथ कोई फिल्म
Bollywood फिल्मों में सफलता हासिल करने के बाद भी सालों तक चॉल में रहते थे Jackie Shroff जिन्हें साइन करने के लिए टॉयलेट के बाहर खड़े रहते थे मेकर्स