LUCKNOW NEWS: लखनऊ प्रशासन ने शहर के बाजारों को हाइटेक बनाने का फैसला किया है. मेयर संयुक्ता भाटिया ने इसको लेकर आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. खबरों की मानें तो लखनऊ के 5 प्रमुख बाजारों में फ्री वाईफाई देने की शुरुआत की जा रही है. इस संबंध में शहर की मेयर संयुक्ता भाटिया ने आदेश भी जारी कर दिये हैं.  वाईफाई के अलावा बाजारों में एलईडी स्ट्रिप लाइट भी लगाई जाएंगी.


बाजारों में लगाए जाएंगे हेल्थ एटीएम कार्ड


मेयर के आदेशानुसार इस योजना पर गुरुवार से काम होना शुरू हो जाएगा. बता दें कि स्ट्रिप लाइट का प्रयोग लोहिया पथ  और 1090 चौराहे पर पहले ही किया जा चुका है. इस संबंध में आरआर विभाग ने संयुक्ता भाटिया के साथ बैठक की थी. इन बाजारों में हेल्थ एटीएम कार्ड लगाने की भी योजना है. जानकारी के मुताबिक इन पांच प्रमुख बाजारों में करीब 30 हजार से ज्यादा दुकानें हैं जिनमें प्रतिदिन करीब पांच लाख लोग आते-जाते हैं.


इन बाजारों को हाइटेक बनाने की तैयारी
लखनऊ के जिन पांच प्रमुख बाजारों को हाइटेक बनाया जाएगा उनमें अमीनाबाद, आलमबाग मार्केट, भूतनाथ मार्केट, चौक और यहियागंज शामिल हैं.


बाजार को बनाया जाएगा नो प्लास्टिक जोन
यही नहीं इन बाजारों में सुबह-शाम हर रोज साफ सफाई होगी. इसके अलावा इन बाजारों को नो-प्लास्टिक जोन बनाया जाएगा. बाजारों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने की व्यवस्था होगी. जल निकासी में सुधार किया जाएगा. बिजली के सभी तार भूमिगत किये जाएंगे. हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सभी दुकानों को एक ही रंग में रंगा जाएगा. जरूरतमंदों के लिए मुफ्त व्हीलचेयर की भी व्यवस्था होगी इसके अलावा बाजारों में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


UP MLC Election 2022: क्या एमएलसी चुनाव में सीट न मिलने पर अखिलेश यादव से नाराज हैं ओम प्रकाश राजभर, जानिए- उन्होंने क्या कहा?


भारत के मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू थे या व्यापारियों के जरिए आया इस्लाम? जानिए- क्या कहते हैं इतिहासकार