बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड्स हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। वहीं कुछ स्टार के बच्चें ऐसे हो जो फिल्मी दूनिया से दूर रहना पसंद करते हैं। ये ही नहीं कुछ स्टारकिड्स ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर जरूर हैं लेकिन लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं। तो अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहें है पांच स्टारकिड्स के बारे में लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं।


जाहन्वी मेहता



इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जाहन्वी मेहता का। हमने ज्यादातर जाहन्वी मेहता को लाइमलाइट से दूर ही देखा है। जाहन्वी बिल्कुल अपनी मां जूही चावला पर गई हैं। जाहन्वी यूके के बोर्डिंग स्कूल में चार्टर्ड हाउस में पढ़ाई कर रही हैं। जूही की बेटी के अलावा उनका एक बेटा भी है जिसका नाम है अर्जुन।


राशा थडानी



रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी सुर्खियों में रहना पसंद नहीं करती। राशा ज्यादातर अपनी मां रवीना टंडन के साथ स्पॉट होती है। रवीना बीते साल नवंबर में ड्राइवर की शादी में पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं। इसमें राशा भी दिखाई दी थीं।


अगस्त्य नंदा



बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं। आपको बता दें, अगस्त्य ने लंदन के सेवनोक्स स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। अगस्त्य नंदा ने पिछले साल अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की हैं। जिसकी फोटो श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।


समायरा कपूर



इस लिस्ट में समायरा कपूर का नाम भी शामिल है। समायरा करिश्मा कपूर की बेटी हैं। समायरा भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है। आपको बता दें, समायरा कपूर सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं। समायरा कपूर की बॉन्डिग करीना कपूर से काफी अच्छी है। समायरा के अलावा करिश्मा का एक बेटा भी है जिसका नाम कियान है।


अलीजेह अग्निहोत्री



अब बात करते हैं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की। अलीजेह सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अलीजेह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिंव रहती हैं लेकिन किसी पार्टी या फिर इवेंट से दूर ही रहना ही पसंद करती हैं।