15 हजार के बजट में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन, जानिए- क्या हैं इनकी खूबियां
हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनका बजट मात्र 15 हजार के अदंर है। आइये जानते हैं कि 15 हजार तक के इन स्मार्टफोन में क्या-क्या खूबियां है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश में स्मार्टफोन का बाजार बहुत बड़ा है। पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन यूजर्स में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। करोड़ों भारतीयों के पास आज स्मार्टफोन है जबकि आने वाले समय में स्मार्टफोन के बाजार में अभी और बढोतरी देखने को मिलेगी। कई कंपनियों ने किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनका बजट मात्र 15 हजार के अदंर है। आइये जानते हैं कि 15 हजार तक के इन स्मार्टफोन में क्या-क्या खूबियां है।
Poco F1 15 हजार की रेंज में Poco F1 एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि इस फोन को लॉन्च किए एक साल से ज्यादा बीत चुका है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये फोन ठीक-ठाक है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन में दो रियर कैमरे दिए हुए हैं। जो 12MP+5MP के है, जबकि फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल के साथ आता है। साथ ही इस फोन में 4000 MAH की पावरफुल बैटरी भी दी हुई है।
Realme 5 Pro 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन को आप मात्र 12299 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 16 सेमी की एलसीडी डिस्पले लगी है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जबकि कंपनी ने रियर में चार कैमरे दिए हुए हैं। ये फोन 4035 MAH की बैटरी के साथ आता है।
Redmi Note 8 Pro इस स्मार्टफोन को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जबकि रियर साइड में इसके चार कैमरे दिए हुए हैं। इस फोन में 4500mAh की पावरफुल बैटरी भी दी हुई है। Redmi Note 8 Pro को बीते साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।
Samsung M30s सेमसंग का ये फोन बेहतर बैटरी बैक अप के लिए जाना जाता है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है जो कि 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस शानदार फोन को आप सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे एक्सपेंड किया जा सकता है।