साल 2020 में ये सितारे दिखाएंगे इन जांबाजों की कहानी, जानें कौन है वो सितारें
इस साल बड़े पर्दे पर सेना के कुछ जांबाजों की कहानियां दिखने वाली हैं और ये ही नहीं इन फिल्मों की कास्ट और नाम भी फिक्स हो चुके हैं। जानिए कौन सी हैं वो फिल्में।
Bollywood में पिछले साल यानि की 2019 में ‘उरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और युद्ध पर आधारित फिल्में बड़े पर्दे पर हर बार धमाल मचाती हैं। चाहे वो फिल्में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित हो या फिर भारत-चीन के बीच। तो चलिए जानते हैं इस साल 2020 में कौन सी वो फिल्में है जो देश के जांबाजों पर आधारित है जो जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
सैम मानेकशॉ
इस लिस्ट में सबसे पहले फिल्म का नाम आता है सैम मानेकशॉ। जोकि ये फिल्म सच्ची कहानी पह आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही भारतीय सेना के मशहूर अफसर सैम मानेकशॉ पर फिल्म बनाने का एलान किया था। फिल्म की कहानी 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बहादुरी दर्शाएगी। फिल्म उरी के साथ देशभक्ति वाली फिल्मों का नया चेहरा बनकर उभरे विक्की कौशल इस फिल्म में मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे।
गुंजन सक्सेना
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी एक बायोपिक में मुख्य किरदार निभा रही हैं। निर्माता करण जौहर की यह फिल्म भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की ज़िंदगी से प्रेरित है। गुंजन सन 1999 में युद्ध के दौरान कारगिल में तैनात थीं। फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होने जा रही है।
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया
फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' के बाद अजय देवगन 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। ये फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और अजय इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।
अरुण खेत्रपाल
परमवीर चक्र विजेता और 1971 के युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे।