Naagin 4 में दिखेगा इन तीन एक्ट्रेस का जलवा, देखिए कौन बनेंगी नागिन
एकता कपूर का आने वाला शो 'नागिन 4' जल्द ही शुरू होने वाला है। ये ही नहीं फैन्स भी इस नागिन 4 सीरियल को देखने का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कौन ऐक्ट्रेसस शो में लीड रोल का किरदार निभा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। एकता कपूर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सुपरनैचल ड्रामा शो नागिन का चौथा सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। फैन्स इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि 'नागिन 4' 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। फैन्स यह जानने के लिए बेताब हैं कि शो में कौन-कौन किस किरदार में नजर आएगा।
निया शर्मा
सबसे पहले नाम आता है निया शर्मा का। नागिन 4 में 3 नागिन नजर आएंगी। जिसमें में से एक की भूमिका निया शर्मा निभाने वाली हैं। यानि ये तो देखना काफी दिलचप्स होगा।
सायंतनी घोष
दूसरा नाम आता है सायंतनी घोष का। जो हाल ही में रिलीज किए गए शो के प्रोमो में नजर आई। ऐसे में फैन्स इनको नागिन के रूप में सीरियल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
जैस्मिन भसीन
नागिन 4 में जैस्मिन भसीन भी नजर आएंगी। उनका नागिन अवतार देखने के लिए भी फैन्स बेसब्री से शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
लक्ष्य खुराना
मेल ऐक्टर की बात करें तो शो में लक्ष्य खुराना मेन रोल में नजर आने वाले हैं। मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो ने फैन्स का इंतजार और बढ़ा दिया है। एक बार फिर से दर्शकों को इच्छाधारी नागिन के बदले की कहानी छोटे पर्दे पर मसालेदार तरीके से देखने को मिलेगी।