एबीपी गंगा। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के 180 देशों तक फैल चुका है। दुनियाभर में मचे कोरोना के कोहराम के बीच कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां कोरोना का अबतक एक भी मामला सामने नहीं आया है। इन देशों में उत्तर कोरिया (North korea) से लेकर यमन (Yaman) समेत 15 देश शामिल हैं। वहीं, 37 अन्य देशों में कोरोना के 10 से कम मामले सामने आए हैं। बता दें कि अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने दुनियाभर से सामने आ रहे कोरोना वायरस के अपडेट्स का डेटाबेस तैयार किया है। इसी यूनिवर्सिटी के डाटाबेस के मुताबिक, कोरोना वायरस के डंक ने दुनिया के 180 देशों को अपनी चपेट में ले रखा है।


किम जोंग उन का दावा, उत्तर कोरिया में कोरोना का कोई खतरा नहीं


इसी डाटाबेस से भी ये भी पता चला है कि कई ऐसे में देश हैं, जहां कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। जिसमें उत्तर कोरिया भी शामिल है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की सरकार का कहना है कि उनके देश में कोरोना का कोई खतरा नहीं है और न ही उनके देश में कोरोना का कोई भी केस सामने आया है। जबकि उत्तर कोरिया की सीमा से सटे चीन से ही कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला। वहीं, दक्षिण कोरिया में भी कोरोना ने खूब तबाही मचाई।



अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों में कोरोना वायरस का कोई केस नहीं


बता दें कि 31 मार्च तक के जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटाबेस के मुताबिक, अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों में कोरोना वायरस का कोई भी केस सामने नहीं आया। इन देशों में ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, यमन, कोमोरोस, बोत्सवाना, मलावी, दक्षिण सुडान और साओ तोमे एंड प्रिंसिपी शामिल हैं। इनके अलावा कुछ छोटे आइलैंड तक भी कोरोना का डंक नहीं पहुंचा है। जिनमें सोलोमन आइसलैंड, वानूआतू शामिल हैं।


दुनिया कोरोना से लड़ने में जुटी, किम जोंग मिसाइल परीक्षण में बिजी


इस बीच कुछ विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस को लेकर किम के दावों पर सवाल उठाए हैं, तो कुछ समर्थन भी कर रहे हैं। समर्थन करने वालों का कहना है कि किम का दावा सही हो सकता है, क्योंकि उत्तर कोरिया बाकी दुनिया से कटा हुआ है। वहीं, जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने की जुगत में लगे हुए हैं। तो वहीं उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन लगातार मिसाइल टेस्टिंग कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने मिसाइल टेस्ट किया था।


अब तक दुनिया के 130 देशों में कोरोना से मौतें हुई हैं


बता दें कि दुनिया के 180 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के अबतक 8.59 लाख केस सामने आ चुके हैं। जहां 130 देशों में कोरोना से 42,341 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 1.78 लाख कोरोना संक्रमितों को ठीक किया जा चुका है। वहीं, सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमि 1.89 लाख केस अमेरिका से सामने आए हैं। वहीं, इटली में सबसे ज्यादा 12,428 मौतें कोरोना से हुई हैं।


इन देशों में कोरोना के 10 से कम केस




  • सीरिया- 10

  • इस्वातिनी, ग्रेनादा, सेंट लूसिया- 9

  • गुयाना बिसाउ, गुयाना, लाओस,लीबिया, मोजांबिक, सेशल्स, सूनीनाम- 8

  • अंगोला, एंटीगुआ और बरमुडा, गैबोन, सैंट कीट्स एंड नेविस, जिम्बाब्वे- 7

  • बेनिन, काबो वेरदे, होली सी, माउरिटानिया, सूडान- 6


इन देशों में कोरोना के 5 से कम केस




  • चाड, फिजी, नेपाल- 5

  • भूटान, गांबिया, निकारगुआ- 4

  • बेलिजी, बोत्सवाना, सेंट्रल अफ्रीकन, लाइबेरिया, सोमालिया- 3

  • एमएस जानदाम, पापुआ न्यू गिनी, सेंट विंसेट एंड ग्रीनाडिनेस, तिमोर लेस्ते, सियरा लियोग- 1


यह  भी पढ़ें:

Coronavirus: दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो Lockdown में ऐसे कर रही पुलिसवालों की मदद,  दे रही फ्री में सर्विस 

यूपी में कोरोना से पहली मौत, गोरखपुर में 25 साल के युवक ने तोड़ा दम; देश में इतनी कम उम्र में Covid-19 से मौत का पहला मामला