Bulandshahr: बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस ने एक शातिर चोर को उस वक्त धर-दबोचा जब वो बदमाश नगर के बीचो बीच स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटने की को कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उस रंगे हाथ पकड़ा है. जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. पकड़े गए आरोपी का नाम विजय है और वो एक शातिर किस्म का आरोपी बताया जा रहा है.  पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में माना है कि उसने फरवरी महीने में भी खुर्जा में स्थित एक एटीएम को काटने की घटना को अंजाम दिया है.


पुलिस ने एटीएम चोर को किया गिफ्तार


पुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है. जोकि अपने साथी के साथ मिलकर आसपास के इलाके के एटीएम काटने की घटनाओं को अंजाम देता था. लेकिन इस बार वो अपने मंसूबों को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हाथों पकड़ा गया. जबकि इसका एक साथी मुकेश, जो रिटायर्ड फौजी है वो मौके से भागने में कामयाब हो गया. आरोपी विजय ने बताया कि वो इंटर पास है और उसकी नौकरी नहीं लगी इसलिए मजबूरी में उसे चोरी का रास्ता अख्तियार करना पड़ा. इस चोरी में उसका साथ एक रिटायर्ड फौजी भी देता था. जिसका नाम मुकेश राघव है. 


पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार


इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देर रात जब खुर्जा इलाके में गश्त कर रही थी. तभी टीम की नजर इस एटीएम पर पड़ी. शक होने पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. फरार आरोपी मुकेश राघव की तलाश की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक वो ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.