आगरा, एबीपी गंगा। आगरा में रविवार रात एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और लाखों का माल अपने साथ उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान 15 लाख की नकदी, 28 तोला सोना और चांदी के जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। इस दौरान ये चोरी की घटना हुई, उस समय पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया हुआ था।
चोरी की ये घटना आगरा थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा के श्याम नगर की है। जहां बीती रात शहीदउद्दीन के सुने घर को चोरों ने निशाना बनाया। शहीदउद्दीन का परिवार रिश्तेदारों के यहां शादी में गया हुआ था। शादी से लौट के आकर देखा, तो ताले टूटे हुए मिले। घर की ऐसी हालात देखकर चोरी का अंदाजा आसानी से लगा लिया गया। इसके बाद शहीदउद्दीन ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सराय ख्वाजा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। शहीदउद्दीन ने बताया कि 15 लाख कैश, 28 तोला सोने और चांदी के आभूषण चोर ले गए। बता दें कि शहीदउद्दीन लोहामंडी में गत्ते के बॉक्स बनाने का काम है।
वहीं, पुलिस का कहना है एक बड़ी चोरी शाहगंज में हुई है. इसकी सूचना मिल गई है। मौके पर पुलिस ने जांचकर जांच की है। डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: