यहां चोरों ने सर्किल ऑफिसर के घर से उड़ाए लाखों की नकदी और गहने
बांदा में चोरों ने सर्किल ऑफिसर के घर से लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बांदा, एजेंसी। जिले में चोरी की घटनाओं में आए दिन इजाफा हो रहा है। आलम ये है कि चोर पुलिस अधिकारियों के घर को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। जी हां, चोरों ने दिनदहाड़े पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के सरकारी आवास में दिनदहाड़े लाखों रुपये नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की दोपहर सीओ राजीव प्रताप सिंह तहसील समाधान दिवस में व्यस्त थे और उनकी पत्नी जिले से बाहर गयी हुई थीं। अतर्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने उनके सरकारी अस्पताल में बाहर से ताला बंद था। अज्ञात चोरों ने आवास से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये।
पाल ने बताया कि अभी चोरी गए नकदी और जेवरातों का वास्तविक आकलन नहीं हो पाया है मगर करीब 15 लाख रुपये चोरी होने का अनुमान है। अतर्रा थाना पुलिस ने बताया कि सीओ के सरकारी आवास में सफाई करने वाले व्यक्ति और खाना बनाने वाली महिला से पूछताछ की गयी है। लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल सका है।
मालूम हो कि अस्पताल के इसी भवन में जमीनी तल पर सिविल जज और उसके ऊपर प्रथम तल में सीओ को सरकारी आवास आवंटित है। उसके ठीक बगल में अस्पताल है जहां दिन-रात चहल-पहल बनी रहती है।