मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां अपराधी अब पुलिस के सामने भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं रुक रहे हैं. ताजा मामला मुरादाबाद के मझौला थाना इलाके के जयन्तीपुर पुलिस चौकी के पास का है. यहां रात के दो बजे चोर दूध डेयरी चलाने वाली सरवरी की डेढ़ लाख रुपये की दो भैंसों को पुलिस के सामने ही टेम्पो में भरकर ले गए. घटना के सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज कर घटना के वक़्त वहां मौजूद पुलिस वालों की जांच कर शुरू करा दी है. वहीं दोषी पाये जाने पर कार्रवाई करने के बात मुरादाबाद के पुलिस अधिकारी कह रहे हैं.


पुलिस गश्त करती रही चोरों ने किया अपना काम


पुलिस के आला अधिकारी भले ही पुलिसकर्मियों को आपराधिक घटनाओं को रोकने लिए अलर्ट रहने के लिये कितना ही सख़्त निर्देश दे दें, लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लापरवाही करने से बाज़ नहीं आते हैं. मुरादाबाद में पुलिस चौकी के बराबर में दूध डेयरी चलाने वाली सरवरी की दो भैंसे रात के दो बजे अज्ञात बादमश मार्शल लोडिंग वाहन में भरकर ले गये.


अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात


हैरत इस बात की है कि घटना के वक़्त रात में गश्त कर रही पुलिस की डायल 112 गाड़ी भी वहां से दो बार गुज़रती है, लेकिन गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों ने रुक कर एक बार भी चोरों को नहीं टोका कि वो आधी रात के दो बजे यहां क्या कर रहे हैं? पुलिस की लापरवाही के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों की लापरवाही तो मान रहे हैं, लेकिन अब वो जांच के बाद ही कार्रवाई की बात कर रहे हैं. इस घटना के बाद अब मुरादाबाद पुलिस के अधिकारियों को और ज़्यादा सख़्ती से गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को निर्देशित करने की ज़रूरत है.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या: ठंड से बचने के लिए रामलला ओढ़ रहे रजाई, ब्लोअर से मिल रही गर्माहट